---विज्ञापन---

ODI World Cup 2023 के पहले शतकवीर बने डेवन कॉन्वे, डेब्यू में ही किया कमाल

Devon Conway century: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में ओपनर डेवन कॉन्वे ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। टीम की तरफ से ओपनिंग करने उतरे कॉन्वे विश्वकप 2023 में शतक जड़ने वाले पहले प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने ये उपलब्धि मात्र 83 गेंदों […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Oct 5, 2023 20:19
Share :
Devon Conway century

Devon Conway century: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में ओपनर डेवन कॉन्वे ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। टीम की तरफ से ओपनिंग करने उतरे कॉन्वे विश्वकप 2023 में शतक जड़ने वाले पहले प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने ये उपलब्धि मात्र 83 गेंदों पर हासिल की है। ये कॉन्वे का विश्वकप का डेब्यू मैच था और इसमें शतक जड़ने वाले वे चौथे न्यूजीलैंड के प्लेयर भी बन गए हैं।

ऐसी रही कॉन्वे की पारी

283 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की तरफ से ओपनिंग करने उतरे कॉन्वे ने पहली ही ओवर से अटैक करना शुरू कर दिया। अपने जोड़ीदार विल यंग को जल्दी गंवाने के बावजूद वे नहीं रुके और रचीन रवींद्र के साथ शानदार साझेदारी करते हुए टीम को जीत की ओर ले गए। कॉन्वे ने अब तक 14 चौके और 2 छक्के जड़ दिए हैं। वे इंग्लैंड के हर गेंदबाज को जमकर धो रहे हैं।

---विज्ञापन---

रचीन रवींद्र के साथ की ऐतिहासिक साझेदारी

डेवन कॉन्वे और रचीन रवींद्र ने अब तक 190 रनों की साझेदारी कर ली है। ये न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे बड़ी पार्टनर्शिप है। इन दोनों की जोड़ी ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की हालत खराब कर दी है। रचीन रवींद्र ने भी शतक पूरा कर लिया है। वे केन विलियमसन की जगह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे और उन्होंने इस मौके का जमकर फायदा उठाया।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड।

---विज्ञापन---

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मैट हेनरी, मिशेल सेंटनर, जेम्स नीशम, ट्रेंट बोल्ट।

 

 

 

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Oct 05, 2023 08:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें