---विज्ञापन---

World Cup 2023: सेमीफाइनल से पहले डेविड वॉर्नर का बड़ा फैसला! फैंस को लग सकता है झटका

ODI World Cup 2023: विश्व कप 2023 के बाद ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अपने क्रिकेट करियर को लेकर कर सकते है बड़ा फैसला।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Nov 15, 2023 13:25
Share :
David Warner India vs Australia ODI World Cup 2023
David Warner

ODI World Cup 2023: विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। तो वहीं दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका बीच 16 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं सेमीफाइनल मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने क्रिकेट करियर और आने वाले समय में ओपनिंग में कौन उनकी जगह संभालेगा इसको लेकर बातचीत की। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वॉर्नर जल्द ही अपने क्रिकेट करियर को लेकर बड़ा फैसला कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया के ऊपर मंडराया काला साया, दक्षिण अफ्रीका को बिना खेले मिलेगा फाइनल का टिकट!

बता दें, डेविड वॉर्नर अपने क्रिकेट करियर के अंतिम पड़ाव पर है। अगले साल जनवरी में पाकिस्तान के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के बाद डेविड वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर सकते हैं। वॉर्नर के संन्यास लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सामने ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में वॉर्नर की जगह भरने की बड़ी चुनौती होगी। हालांकि वॉर्नर को लगता है कि अब उनकी टीम में बहुत से ऐसे युवा खिलाड़ी आ रहे है जो ओपनिंग में उनकी कमी को न सिर्फ पूरी करेंगे बल्कि लंबे समय तक टीम के साथ खेलेंगे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से वॉर्नर ने बात

वॉर्नर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बातचीत करते हुए बताया है कि “हमारे पास वास्तव में बहुत शानदार खिलाड़ी है जो ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ अगले 10 सालों तक अच्छा प्रदर्शन करेंगे। जब हम किसी सीरीज या मैच से आराम करते है तो ये नई पीढ़ी हमारी जगह लेती है। इसलिए हम चाहते है जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है अब उनको अवसर मिलना चाहिए।”

विश्व कप 2023 में जमकर चल रहा वॉर्नर का बल्ला

बता दें, विश्व कप 2023 के शुरुआती मैचों में वॉर्न कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे लेकिन 2-3 मैचों के बाद उन्होंने ऐसी लय पकड़ी की अब वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। वॉर्नर अभी तक इस विश्व कप में 499 रन बना चुके हैं। अब वॉर्नर दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर एक्शन में होंगे।

HISTORY

Written By

Vishal Pundir

First published on: Nov 15, 2023 12:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें