CSK vs RR: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की थी। इस जीत के बाद पूरे खिलाड़ी जश्न में डूब गए। लेकिन कप्तान संजू सैमसन को इस जीत के बाद भी जुर्माना लगा है। जिससे जीत का जश्न जरुर किरकिरा हो गया है।
संजू पर लगा जुर्माना
दरअसल, संजू सैमसन पर स्लो ओवर रेट के तहत जुर्माना लगाया गया है। क्योंकि उनकी टीम निर्धारित ओवर में पूरे ओवर नहीं कर सकी। जिसके चलते संजू सैमसन पर मैच में स्लो ओवर रेट से बॉलिंग करने के चलते 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। बता दें कि स्लो ओवर रेट आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट नियमों के तहत आता है, जिसके चलते ही संजू पर जुर्माना लगाया गया है।
राजस्थान ने जीता मैच
हालांकि बीती रात खेला गया मुकाबला रोमांचक मोड़ पर जाकर खत्म हुआ। चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 5 रनों की जरुरत थी। लेकिन महेंद्र सिंह धोनी संदीप शर्मा की गेंद पर केवल दो रन ही बना पाए। जिससे चेन्नई को करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।
राजस्थान टॉप पर
राजस्थान रॉयल्स तीसरी जीत के साथ ही प्वाइंट टेबल में भी टॉप पर पहुंच गई है। राजस्थान को चार मैचों में से तीन में जीत मिली है, जबकि उसे केवल एक में हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान रॉयल्स ने अपने पिछले दोनों मुकाबले जीते हैं।