Tuesday, October 3, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

IPL 2023: ये शॉट बुड्ढा होकर भी याद करेगा…MS Dhoni ने फाइनल में किससे कही ये बात?

IPL 2023: एक दिन पहले ही संन्यास ले चुके Ambati Rayudu ने ऐसे समय में बाजी पलटी जब सीएसके को एक-एक रन बनाना मुश्किल हो रहा था।

नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 की ट्रॉफी उठा ली है। चेन्नई ने पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीता। बारिश के बाद लगभग ढाई दिन तक चले मुकाबले में सीएसके ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की। रोमांचक मैच में कभी मैच का पलड़ा जीटी की तरफ रहा, तो कभी सीएसके ने बाजी पलटी।

आखिरकार सीएसके के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 2 गेंदों में 10 रन ठोक टीम को शानदार जीत दिला दी। इस जीत में रुतुराज गायकवाड़ के 26, डेवॉन कॉनवे के 47, शिवम दुबे के 32, अजिंक्य रहाणे के 27, अंबाती रायडू के 19 और रवींद्र जडेजा के 15 रन शामिल रहे। रायडू ने 8 गेंदों में 1 चौका और 2 छक्के ठोके। एक दिन पहले ही संन्यास ले चुके रायडू ने ऐसे समय में बाजी पलटी जब सीएसके को एक-एक रन बनाना मुश्किल हो रहा था। हालांकि वह मोहित शर्मा की गेंद पर उन्हीं के हाथों कैच आउट हो गए।

धोनी ने रायडू से बोला- ये जो शॉट तूने मारा है, उसे बुड्ढा होकर भी याद करेगा  

रायडू ने मैच के बाद कहा- यह एक फेयरीटेल का अंत है। मैं इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं कर सकता था। यह अविश्वसनीय है। यह जीत कुछ ऐसी है जिसे मैं अपने पूरे जीवन के लिए याद रखूंगा। पिछले 30 सालों में मैं कड़ी मेहनत करके खुश हूं। मैं इस पल को अपने परिवार और अपने पिता को धन्यवाद देना चाहता हूं, उनके बिना मैं आज यहां नहीं होता। रायडू ने मैच के बाद कप्तान एमएस धोनी की बात को याद किया।

उनसे जब पूछा गया कि मैच से पहले और बाद में धोनी ने उनसे क्या कहा, तो रायडू ने कहा- धोनी मुझसे बोले कि ये जो शॉट तूने मारा है, उसे बुड्ढा होकर भी याद करेगा। हालांकि रायडू ने साफ नहीं किया कि वे अपने छक्के वाले शॉट की बात कर रहे थे या फिर शानदार बल्लेबाजी करने के बाद खराब शॉट खेलकर मोहित शर्मा को कैच थमाने वाले शॉट की…बहरहाल जो भी हो रायडू का फेयरवैल बहुत अच्छा रहा। आखिरकार उन्होंने एक बार फिर आईपीएल की ट्रॉफी उठा ली।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -