---विज्ञापन---

Cricketer Love Story: मैच फिक्सिंग में जेल गया…वकील पर दिल हार बैठा…जानिए ये अनोखी प्रेम कहानी

Cricketer Love Story: आज प्यार का दिन यानी वैलेंनटाइन डे है। आज दुनियाभर में प्यार वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। क्रिकेट जगह में भी कई प्रेम कहानियां हैं, जो चर्चा का विषय रहीं। आज हम आपके लिए एक ऐसे क्रिकेटर की लव स्टोरी लेकर आए हैं, जिसने अपनी ही वकील से प्यार हुआ […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Feb 27, 2024 14:54
Share :
Mohammad Amir unique love story married his lawyer Nargis Khan
Mohammad Amir unique love story married his lawyer Nargis Khan

Cricketer Love Story: आज प्यार का दिन यानी वैलेंनटाइन डे है। आज दुनियाभर में प्यार वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। क्रिकेट जगह में भी कई प्रेम कहानियां हैं, जो चर्चा का विषय रहीं। आज हम आपके लिए एक ऐसे क्रिकेटर की लव स्टोरी लेकर आए हैं, जिसने अपनी ही वकील से प्यार हुआ और बाद में एक दूसरे ने शादी रचा ली।

हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की। पाकिस्तान का ये तेज गेंदबाज हमेशा विवादों को लेकर चर्चा में रहा, लेकिन इस खिलाड़ी की लव स्टोरी भी जरा हटके है। बात उन दिनों की है, जब 2010 में तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का नाम मैच फिक्सिंग में आया था।

---विज्ञापन---

जेल में हुआ था आमिर को प्यार

18 साल की उम्र में मैच फिक्सिंग के आरोप में आमिल को जेल जाना पड़ा। फिर उन्हें जेल में ही अपनी वकील से प्यार हुआ और फिर दोनों ने जीवन भर के लिए एक दूसरे को अपना बना लिया। मैच फिक्सिंग के वक्त आमिर का केस पाकिस्तान मूल की ब्रिटिश नागरिक नर्जिस खान लड़ रहीं थी, जो आज आमिर की पत्नी हैं। साल 2017 में उनकी पहली बेटी मिन्सा आमिर का जन्म हुआ। फिर दूसरी बेटी जोया आमिर 2020 में हुई।

और पढ़िए – Suryakumar Yadav Love Story: सूर्या को कॉलेज में हुआ था इश्क, इस खूबसूरत लड़की का डांस देख हो गए थे फिदा

---विज्ञापन---

क्या था पूरा मामला

दरअसल, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने आते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी रफ्तार और सटीक गेंदबाजी से सभी को चौंका दिया था। 18 साल के इस लड़के के सामने कई दिग्गज पानी भरते नजर आए। इस बीच 2010 में जब आमिर को इंग्लैंड दौरे पर स्पॉट फिक्सिंग के लिए दोषी पाया गया तो उनके खेलने पर पांच साल तक बैन लगा दिया गया, इतना ही नहीं उन्हें 6 महीने की सजा भी सुनाई गई।

Mohammad Amir unique love story married his lawyer Nargis Khan

Mohammad Amir unique love story married his lawyer Nargis Khan

नर्जिस भी आमिर को दे बैठी थीं दिल

जब आमिर को जेल हुई तो उनका केस नर्जिस खातून लड़ रही थीं। इन्हीं नर्जिस पर आमिर दिल हार बैठे और जेल में रहते ही उन्हें प्यार हो गया। केस लड़ते हुए नर्गिस भी आमिर को दिल दे बैठीं थीं। इसके बाद दोनों का प्यार सफल रहा और आमिर ने नर्गिस से साल 2016 में निकाह कर लिया।

2016 में वापसी की, 2020 में संन्यास लिया

मोहम्मद आमिर ने 2010 के बाद 2016 में फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी। हालांकि 2020 में उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट में आंतरिक राजनीति की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अब माना जा रहा है कि ये दिग्गज फिर से संन्यास लेकर वापस पाकिस्तान के लिए खेल सकता है।

और पढ़िए – Valentine day: वो पलकें बिछाए खड़ी थी, दोनों की नजरें टकराईं फिर… जानिए यह दिलचस्प लव स्टोरी

मोहम्मद आमिर का क्रिकेट करियर

मोहम्मद आमिर पाकिस्तान की उस टीम का हिस्सा रहे, जिसने 2009 विश्व टी20 कप जीतने के अलावा 2017 में चैंपियन्स ट्रॉफी खिताब जीता। आमिर के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 36 टेस्ट में 119 विकेट, 61 वनडे में 81 विकेट और 50 टी-20 में 59 विकेट चटकाए हैं।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

(Ambien)

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

Edited By

rahul solanki

First published on: Feb 14, 2023 11:45 AM
संबंधित खबरें