---विज्ञापन---

Valentine day: वो पलकें बिछाए खड़ी थी, दोनों की नजरें टकराईं फिर…अजब नेहरा की गजब प्रेम कहानी

Valentine day: जब प्यार का रंग किसी पर चढ़ता है, तो फिर उसे कुछ नहीं दिखता। क्योंकि प्यार का एहसास होता ही ऐसा है जिसमें इंसान सबकुछ भूल जाता है। वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के मौके पर हम आपको एक भारतीय क्रिकेटर के इश्क की ऐसी ही कहानी बताने जा रहे हैं। जो एक होटल […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Feb 14, 2023 13:02
Share :
valentine day cricketer love story ashish nehra wife rushma
valentine day cricketer love story ashish nehra wife rushma

Valentine day: जब प्यार का रंग किसी पर चढ़ता है, तो फिर उसे कुछ नहीं दिखता। क्योंकि प्यार का एहसास होता ही ऐसा है जिसमें इंसान सबकुछ भूल जाता है। वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के मौके पर हम आपको एक भारतीय क्रिकेटर के इश्क की ऐसी ही कहानी बताने जा रहे हैं। जो एक होटल से शुरू हुई और बाद में शादी के पवित्र बंधन तक पहुंची।

आशीष नेहरा और रुश्मा की love story

प्यार की ये कहानी है टीम इंडिया का पूर्व गेंदबाज आशीष नेहरा और उनकी पत्नी रुश्मा की, जो कभी एक दूसरे की झलक पाने के लिए घंटों इंतजार करते थे। दोनों की लव स्टोरी कमाल की है। एक वक्त चोट की वजह से आशीष नेहरा का करियर खत्म होते दिख रहा था, लेकिन जब इस जबाज खिलाड़ी ने जोरदार वापसी की तो रुश्मा उन पर दिल हार बैठी। रुश्मा ने एक झलक पाने के लिए कभी अपने इस स्टार का होटल के बाहर इंतजार किया था।

---विज्ञापन---

रुश्मा ने शेयर की थी लव स्टोरी

आशीष नेहरा की पत्नी रुश्मा ने एक बार सोशल मीडिया पर अपनी लव स्टोरी शेयर की थी। उन्होंने बताया कि वह आशीष को बहुत पसंद करती थी। लेकिन आशीष उन्हें जानते भी नहीं थे। लेकिन रुश्मा मन ही मन में आशीष को अपना दिल दे बैठी थी। वह उनका हर मैच देखने पहुंचती। खास बात यह है कि जब आशीष नेहरा होटल से बाहर निकलते तो वह उनका घंटों पहले से इंतजार करती थी। ताकि वो आशीष को देख सके। यह सिलसिला लंबा चला।

दोनों की नजरें टकराई और हो गया प्यार

एक दिन रुश्मा होटल के बाहर पलकें बिछाए आशीष नेहरा का इंतजार कर रही थी। जैसे ही आशीष होटल से बाहर निकले तो उनकी नजरें रुश्मा से टकराई। फिर क्या था दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे। रुश्मा ने आशीष से ऑटोग्राफ लिया और दोनों ने एक दूसरे को हल्की सी मुस्कान दी। जिसके बाद दोनों के प्यार की कहानी शुरू हो गई।

---विज्ञापन---

हैप्पी कपल

दोनों एक दूसरे मिलने लगे। कई सालों तक आशीष और रुश्मा ने एक दूसरे डेट किया और फिर परिवार की मर्जी से सात फेरे ले लिए। रुश्मा और नेहरा की शादी 2 अप्रैल 2009 में हुई थी, दोनों हैप्पी कपल का एक बेटा और एक प्यारी सी बेटी भी है।

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Feb 14, 2023 12:23 PM
संबंधित खबरें