नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड आज तक कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है। टी20 क्रिकेट में ‘यूनिवर्स बॉस’ कहे जाने वाले क्रिस गेल के नाम इस प्रारूप में 14,562 रन दर्ज हैं। गेल ने 462 मैचों में 22 शतकों के साथ ये रन बनाए हैं। इसके साथ ही गेल के पास टी-20 की एक पारी में सबसे ज्यादा रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है। गेल ने आईपीएल 2013 के दौरान 66 गेंदों में 175 रन की नाबाद पारी खेली थी। हालांकि फैंस को उम्मीद है कि टी-20 में लगातार धमाका कर रहे सूर्यकुमार यादव या फिर जोस बटलर उनका रिकॉर्ड तोड़ देंगे, लेकिन गेल ने खुद एक अलग नाम लेकर चौंका दिया है।
और पढ़िए – IPL 2023: बांग्लादेश ने KKR को दिया झटका, धाकड़ खिलाड़ियों को भेजने से किया इनकार
गेल ने लिया केएल राहुल का नाम
‘लीजेंड स्पीक’ पर जियोसिनेमा के साथ बातचीत में गेल ने एक स्टार बल्लेबाज को चुना, जो उनका रिकॉर्ड तोड़ सकता है। गेल ने केएल राहुल का नाम लेते ही सभी को चौंका दिया। आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के लिए राहुल के साथ खेल चुके गेल ने कहा कि राहुल में ऐसा करने की क्षमता है और अगर वह बड़ा शतक बनाते हैं तो ये उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। गेल ने कहा कि जब वह मैदान में उतरते हैं तो डेथ ओवर के दौरान वास्तव में खतरनाक होते हैं।
केएल राहुल यह कर सकते हैं
गेल ने कहा- केएल राहुल यह कर सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि वह इतना बड़ा स्कोर हासिल करने की अपनी क्षमता पर विश्वास करते हैं, लेकिन हम सभी ने केएल राहुल को देखा है। अगर वह कभी इस तरह बल्लेबाजी करने का फैसला करते हैं, तो निश्चित रूप से ये रिकॉर्ड तोड़ देंगे। गेल ने कहा- जब वह 15वें से 20वें ओवर तक पहुंचते हैं, तो वह बल्लेबाजी के मामले में डेथ ओवरों में भी बहुत खतरनाक होते हैं। अगर उन्हें अच्छी शुरुआत मिलती है और वह बड़ा शतक बनाते हैं, इस तरह वह निश्चित तौर पर 175 के पार पहुंच सकता है।
और पढ़िए – IND vs AUS: टीम इंडिया में लौटे रोहित शर्मा, इस खिलाड़ी पर मंडराया खतरा
रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं
गेल ने कहा कि रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं और आखिर में ऐसा ही होगा। यह कब होगा कोई नहीं जानता, लेकिन गेल ने आश्वासन दिया कि रिकॉर्ड तोड़ने के लिए ही है। राहुल जैसा कोई व्यक्ति इसे कर सकता है। केएल राहुल का आईपीएल में उच्चतम स्कोर नाबाद 132 रन है। केएल राहुल आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 5वें स्थान पर हैं। केएल ने हाल ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 75 रनों की मैच विनिंग पारी खेली है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By