---विज्ञापन---

क्रिकेट

World Cup 2023: ‘टीम का नेट रन रेट शतक से ज्यादा जरूरी’…चेतेश्वर पुजारा ने विराट कोहली को दी नसीहत

World Cup 2023: भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली की सेंचुरी को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।

Author Edited By : Abhinav Raj Updated: Oct 21, 2023 19:53
Cheteshwar Pujara Criticized Kohli Century said Put team first IND vs ban ODI World Cup 2023
विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा।

Pujara Criticized Kohli Century: बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली की सेंचुरी खूब विवादों में रहा है। इस मैच को लेकर कभी अंपायर द्वारा वाइड नहीं देने के फैसले पर सवाल उठ रहा है, तो कभी क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली की शतक बनाने की मानसिकता पर सवाल उठा रहे हैं। इस कड़ी में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने भी कोहली की मानसिकता की आलोचना की है। पुजारा ने कोहली को नसीहत देते हुए कहा कि टीम को पहले रखना चाहिए न कि शतक को।

पुजारा ने दी कोहली को नसीहत

बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने अपना शतक पूरा करने के लिए कई सिंगल छोड़े। पारी के आखिर में कोहली राहुल को एक भी सिंगल नहीं दे रहे थे, ताकि वह अपना शतक पूरी कर सके। कोहली ने छक्का लगाकर अपना शतक बना भी लिया, लेकिन यह शतक विवादों में आ गया है। कई खिलाड़ियों ने तो कोहली की सेंचुरी की तारीफ की, लेकिन कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जिन्हें कोहली की शतक पूरा करने वाली मानसिकता सही नहीं लगी। इस कड़ी में चेतेश्वर पुजारा ने भी किंग कोहली को नसीहत दे डाली है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: न्यूजीलैंड की टीम में लौटेगा घातक खिलाड़ी! विराट कोहली की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, आंकड़े बेहद खराब

शतक से पहले टीम को रखना चाहिए

पुजारा ने कहा कि शतक से ज्यादा जरूरी टीम का नेट रन रेट होता है। आप चाहते हैं कि आपका नेट रन रेट शीर्ष पर हो, यदि आप ऐसी स्थिति में हैं आप नेट रन रेट के लिए लड़ रहे हैं, तो आप पीछे मुड़कर यह नहीं कहना चाहेंगे कि आप ऐसा कर सकते थे। कोहली के पास मौका था कि शतक को छोड़ जल्द से जल्द मैच जीतने के लिए सोचे। इसके लिए हो सकता है कि आपको थोड़ा त्याग करना पड़े। हमें शतक से पहले टीम को देखना चाहिए और टीम को पहले रखना चाहिए। पुजारा ने आगे कहा कि हम रिकॉर्ड जरूर बनाए, लेकिन टीम की कीमत पर नहीं। पुजारा ने कहा कि एक खिलाड़ी के रूप में आपके पास हमेशा एक विकल्प होता है, लेकिन कुछ खिलाड़ियों को लगता है कि अगर वे शतक बनाते हैं, तो इससे उन्हें अगले गेम में मदद मिलती है। इसलिए यह इस पर निर्भर करता है कि आपकी मानसिकता किस तरह की है।

---विज्ञापन---

First published on: Oct 21, 2023 07:53 PM

संबंधित खबरें