---विज्ञापन---

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान से छीनी जा सकती है चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी; रिपोर्ट

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशिया कप पर अड़ियल रुख अपना रखा है। पीसीबी का कहना है कि हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत के मैच पाकिस्तान से बाहर कराए जा सकते हैं। जबकि इसे कई देश मानने को तैयार नहीं हैं। पीसीबी से अब एशिया कप की मेजबानी छिनने का खतरा मंडराता जा […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jun 9, 2023 21:59
Share :
Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशिया कप पर अड़ियल रुख अपना रखा है। पीसीबी का कहना है कि हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत के मैच पाकिस्तान से बाहर कराए जा सकते हैं। जबकि इसे कई देश मानने को तैयार नहीं हैं। पीसीबी से अब एशिया कप की मेजबानी छिनने का खतरा मंडराता जा रहा है तो वहीं उसे एक और बड़ा झटका लग सकता है। पाकिस्तान से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी भी छीनी जा सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी के पाकिस्तान से बाहर जाने के कारण पाकिस्तान को होने वाले नुकसान के लिए मुआवजा मिलेगा।

प्रसारकों से मिली मंजूरी

कहा जा रहा है कि इस प्रस्ताव को प्रसारकों से मंजूरी मिल गई है। हालांकि इस पर अब तक स्टेकहोल्डर्स के बीच मौखिक रूप से चर्चा की गई है। ये भी कहा जा रहा है कि 2024 के टी20 विश्व कप को भी वेस्टइंडीज और अमेरिका से यूके में शिफ्ट किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका में क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा नहीं उतरता है।

---विज्ञापन---

ICC ने की स्थिति की समीक्षा 

ICC ने स्थिति की समीक्षा की है और अगले साल के आयोजन को किसी अन्य देश में शिफ्ट करने के बारे में सोचना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, यूनाइटेड किंगडम (यूके) को अगले साल आयोजन की मेजबानी दी जा सकती है। यहां यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि 2030 में टी20 विश्व कप की मेजबानी इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और आयरलैंड द्वारा संयुक्त रूप से की जाएगी। अगर अगले साल का आयोजन यूके में होता है, तो यूएस और वेस्ट इंडीज 2030 में इस कार्यक्रम की मेजबानी कर सकते हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jun 09, 2023 09:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें