Champions Trophy 2025 Venue: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए वेन्यू तय हो गया है। साल 2025 में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के लिए एग्रीमेंट साइन कर लिया गया है। इस टूर्नामेंट के लिए 8 टीमों ने क्वालीफाई किया है। आईसीसी विश्व कप 2023 की रैंकिंग में टॉप की 8 टीमों को चैंपियंस ट्रॉफी खेलने का मौका मिलेगा। चलिए बताते हैं किस देश में होने वाला है आईसीसी चैंपियंस ट्राफी।
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: भारतीय टीम वनडे सीरीज के लिए तैयार, कब, कहां और कैसे देख पाएंगे लाइव मैच
किस देश में होगा चैंपियंस ट्रॉफी
पहले से ही तय माना जा रहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा, लेकिन भारत ने पाकिस्तान में मैच खेलने से इनकार कर दिया था। हाल ही में हुए एशिया कप में भी भारतीय टीम ने पाकिस्तान में मैच खेलने से इनकार कर दिया था, इसके बाद एशिया कप में भारत का मुकाबला श्रीलंका में कराया गया था। बाद में जब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान को मेजबान टीम बनाए जाने की बात की जा रही थी, तो फिर से भारतीय टीम ने टूर्नामेंट खेलने के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया। इस पर पीसीबी ने बीसीसीआई से आपत्ति जताते हुए आईसीसी से इसकी शिकायत भी की थी। अब आईसीसी ने फैसला किया है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान में ही कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024 से भी रोहित शर्मा होंगे बाहर! कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान?
इन टीमों ने किया टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई
आईसीसी विश्व कप 2023 के प्वाइंट्स टेबल में जो टीमें टॉप 8 में थी, सिर्फ उन्हीं टीमों ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई किया है। इस टूर्नामेंट से इंग्लैंड जैसी बड़ी टीम का भी पत्ता कट सकता था, लेकिन आखिरी में जीत दर्ज कर इंग्लैंड ने क्वालीफाई कर लिया। इसके अलावा 2 और भी मुख्य टीमें वेस्टइंडीज और श्रीलंका है, जो चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेलने वाली है। आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने वाली टीमें है भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और बांग्लादेश।