---विज्ञापन---

VIDEO: ब्रेट ली की हिंदी देख हैरान हुआ रऊफ की हेकड़ी निकालने वाला भारतीय स्टार

Brett Lee Impresses Nikhil Chaudhury With His Fluent Hindi During BBL Match: ब्रेट ली और निखिल चौधरी के बीच बातचीत का एक वीडियो बीबीएल के आधिकारिक साईट पर शेयर किया गया है।

Edited By : Rakesh Singh | Updated: Jan 5, 2024 22:57
Share :
Brett Lee Impresses Nikhil Chaudhury With His Fluent Hindi During BBL Match
निखिल चौधरी। (Social Media)

Brett Lee Impresses Nikhil Chaudhury With His Fluent Hindi During BBL Match: बीबीएल 2024 का एक मुकाबला मेलबर्न रेनेगेड्स और होबार्ट हरिकेंस के बीच खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने नई सनसनी निखिल चौधरी से खास बातचीत की। इस दौरान सबसे हैरानी वाली बात जो रही वह यह थी कि ली ने निखिल से कुछ हिंदी में बातचीत किए। इस दौरान बीच मैदान से निखिल चौधरी ने भी हिंदी में ही जवाब दिया।

निखिल चौधरी का जन्म भारत में हुआ है। हालांकि, देश के बजाय वह बीबीएल में जलवा बिखेर रहे हैं। मेलबर्न रेनेगेड्स और होबार्ट हरिकेंस मैच के दौरान निखिल सीमारेखा के पास फील्डिंग कर रहे तब ली ने कमेंट्री बॉक्स से उनके साथ बातचीत करने की कोशिश की। इस खास बातचीत के अंत में निखिल ने स्वीकार किया कि ली की हिंदी पर पकड़ काफी अच्छी है। उन्होंने कहा, ‘हिंदी बहुत अच्छी है।’

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by KFC Big Bash League (@bbl)

यह भी पढ़ें- ग्लेन मैक्सवेल की टीम को हुआ बहुत बड़ा लॉस, सिर में लगी चोट, विकेटकीपर पहुंचा अस्पताल 

इस खास बातचीत का वीडियो बिग बैश लीग के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से भी साझा किया है। इस पर फैंस भी अपनी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा है, ‘हमें आखिरी बार ब्रेट ली से हिंदी सुने हुए काफी समय हो गया था।’ वहीं एक फैन ने लिखा है, ‘ली आप 100% भारतीय हैं।’

बीबीएल में खेलने वाले दूसरे भारतीय हैं निखिल:

आपको जानकर हैरानी होगी कि निखिल चौधरी अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद के बाद बिग बैश लीग में शिरकत करने वाले दूसरे भारतीय हैं। निखिल का जन्म भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ था। निखिल एक प्रतिभाशाली ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। हाल ही में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के खिलाफ लगाया गया उनका सिक्स काफी सुर्खियों में रहा है।

HISTORY

Edited By

Rakesh Singh

First published on: Jan 05, 2024 07:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें