नई दिल्ली: आईपीएल की शुरुआत 31 मार्च से होगी। सन राइजर्स हैदराबाद (SRH) 2 अप्रैल को अपना पहला मुकाबला खेलेगी। इस मैच से कप्तान एडेन मार्करम बाहर रहेंगे। उनकी जगह इस मैच में भुवनेश्वर कुमार कप्तानी करते नजर आएंगे। भुवी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शुरुआती मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का नेतृत्व करेंगे। मार्कराम नीदरलैंड के खिलाफ दो मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका में हैं और 3 अप्रैल को भारत पहुंचेंगे।
साउथ अफ्रीका के लिए बड़ी सीरीज
इस साल भारत में खेले जाने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका को सीधे क्वालिफाई करना है, ऐसे में श्रृंखला महत्वपूर्ण है। इस सीरीज को जीतकर वे वनडे वर्ल्ड कप में सीधे जगह बना सकते हैं। उन्हें नीदरलैंड के खिलाफ बिना ओवर-रेट पेनल्टी के दोनों वनडे जीतने की जरूरत है। फिर उम्मीद करनी होगी कि आयरलैंड मई में तीन मैचों की घरेलू श्रृंखला में बांग्लादेश के खिलाफ कम से कम एक मैच हार जाए।
और पढ़िए – IPL Opening Ceremony 2023: इस बार आसमान में चमकेगी ट्रॉफी, ड्रोन लाइट शो से डबल होगा मजा
Game Face 🔛
---विज्ञापन---ARE. YOU. READY for #TATAIPL 2023❓ pic.twitter.com/eS5rXAavTK
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2023
पहले भी कर चुके हैं कप्तानी
भुवनेश्वर 2013 के बाद से ही सनराइजर्स के साथ रहे हैं। पहले भी उन्होंने नेतृत्व किया है। वह 2019 में छह मैचों में और 2022 में एक बार कप्तानी कर चुके हैं। सनराइजर्स ने उन सात मैचों में से दो में जीत हासिल की थी। 2022 में पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर रहने के बाद सनराइजर्स ने इस सीजन के लिए कुछ बड़े बदलाव किए। बड़े बदलावों में से एक अपने कप्तान केन विलियमसन को रिलीज करना रहा। विलियमसन की जगह मार्कराम को कप्तानी सौंपी गई।
और पढ़िए – ODI world cup 2023: फ्लॉप होने के बाद भी विश्वकप खेलेंगे सूर्या, इस दिग्गज ने किया बड़ा दावा
हाल ही टीम को दिलाया खिताब
मार्करम ने हाल ही में सनराइजर्स ईस्टर्न केप को उद्घाटन SA20 (साउथ अफ्रीका की टी-20 लीग) खिताब दिलाया, जहां वह टूर्नामेंट के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने 127 की स्ट्राइक रेट से 369 रन बनाए। उन्होंने अपनी ऑफस्पिन के साथ 6.19 की इकॉनमी से 11 विकेट भी हासिल किए। मार्कराम के अलावा मार्को जानसन और हेनरिक क्लासेन भी पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। इससे सनराइजर्स के पास केवल पांच विदेशी खिलाड़ी हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, आदिल राशिद, फजलहक फारूकी और अकील होसेन रहेंगे। सनराइजर्स का दूसरा मैच 7 अप्रैल को लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By