---विज्ञापन---

6 साल बाद भुवनेश्वर कुमार की रेड बॉल क्रिकेट में वापसी, टी20 वर्ल्ड कप 2022 से नहीं खेला इंटरनेशनल क्रिकेट

Bhuvneshwar Kumar in Ranji Trophy: तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पूरे 6 साल के बाद रेड बॉल क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Dec 29, 2023 13:22
Share :
bhuvneshwar-kumar back to red-ball-cricket Ranji Trophy 2024 after 6 years
Image Credit: Social Media

Bhuvneshwar Kumar in Ranji Trophy: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। भुवनेश्वर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला टी20 विश्व कप 2022 के दौरान खेला था। इसके बाद से लगातार वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हालांकि इस बीच भुवनेश्वर को कई घरेलू टूर्नामेंट में खेलते हुए देखा गया और उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब भुवनेश्वर कुमार रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे हैं। पूरे 6 साल के बाद भुवनेश्वर कुमार की रेड बॉल क्रिकेट में वापसी हो रही है। तेज गेंदबाज को यूपी टीम में शामिल किया गया है।

साल 2018 में खेला था आखिरी टेस्ट

एक समय ऐसा था जब भुवनेश्वर कुमार को टीम इंडिया के गेंदबाजी डिपार्टमेंट की रीड की हड्डी माना जाता था। टी20 विश्व कप 2022 में भुवनेश्वर का प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा, जिसके बाद वो टीम से ड्रॉप हो गए। भुवनेश्वर कुमार ने अपना आखिरी इंटरनेशनल टेस्ट मैच साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उसके बाद से लगातार भुवी टीम इंडिया में वापसी की तलाश कर रहे हैं। टीम इंडिया में वापसी करने का रणजी ट्रॉफी ही अब भुवी के लिए अच्छा रास्ता होगा। अगर भुवनेश्वर रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हैं तो उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: दूसरे टेस्ट के लिए बदल गया टीम इंडिया का स्क्वॉड, घातक खिलाड़ी को मिली टीम में एंट्री

घरेलू क्रिकेट में किया शानदार प्रदर्शन

इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर होने के बाद भुवनेश्वर कुमार घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। जहां एक तरफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भुवी ने गेंदबाजी करते हुए 16 विकेट अपने नाम किए तो वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने 11 विकेट झटके थे।

टीम इंडिया के लिए भुवनेश्वर कुमार ने अभी तक 21 टेस्ट मैच खेले है जिसमें उनके नाम 63 विकेट है। इसके अलावा 121 वनडे इंटरनेशनल में भुवी ने गेंदबाजी करते हुए 141 विकेट अपने नाम किए है। वहीं टी20 इंटरनेशनल में भुवी के नाम 87 मैचों में 90 विकेट है।

 

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Dec 29, 2023 01:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें