BCCI Update on Rishabh Pant: भारत के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत का एक्सीडेंट होने के बाद वह लंबे समय से भारतीय टीम के हिस्सा नहीं हैं। पंत की कार का एक्सीडेंट होने के कारण वह बाल- बाल गए बचे थे। तभी से जख्मी होने के कारण उन्होंने क्रिकेट से दूरी बना रखा है, लेकिन अब फैंस के लिए गुड न्यूज आया है। बीसीसीआई ने भारतीय टीम में ऋषभ पंत की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। फैंस लंबे समय से पंत को खेलते देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कब होगी ऋषभ पंत की वापसी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई के एक बड़े अधिकारी ने पंत की रिकवरी को लेकर और उनकी भारतीय टीम में वापसी को लेकर अपडेट दिया है। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा की पंत प्रैक्टिस के लिए ग्राउंड में लौट चुके हैं। हालांकि की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए अभी वह पूरी तरह स्वस्थ नहीं हैं। उन्होंने कहा की अगर सब कुछ ठीक रहा तो, पंत भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले सीरीज में वापसी कर सकते हैं। हालांकि बीसीसीआई ने यह अपडेट आधिकारिक तौर पर नहीं दिया है।
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: टीम की हार को पचा नहीं पाए बांग्लादेशी फैंस, खुद को मारे जूते..Watch Video
कब होगा IND-BAN के बीच डोमेस्टिक मैच
बता दें कि भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच डोमेस्टिक सीरीज अगले साल के जनवरी महीने में खेला जाएगा। ऐसे बीसीसीआई अधिकारी के मुताबिक पंत, इस सीरीज में भारतीय टीम के हिस्सा हो सकते हैं। हालांकि बीसीसीआई ने यह भी कहा है कि अभी तक यह कन्फर्म नहीं है को अफगानिस्तान के खिलाफ वह वापसी करेंगे ही। ऐसे में फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहने वाला है। उनके चहेते क्रिकेटर जल्द ही मैदान पर लंबे-लंबे सिक्स लगाते दिखने वाले हैं।