T10 League India: भारत में 2008 से शुरू हुई टी20 लीग आईपीएल अब अपने 17वें सीजन तक पहुंच गई है। इस लीग को सिर्फ भारत नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पॉपुलरिटी मिली है। अब इसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के द्वारा एक नई लीग शुरू करने की जानकारी सामने आई है। यूएई टी2 10 लीग की तर्ज पर बीसीसीआई एक टी10 लीग की शुरुआत कर सकता है। इसकी जानकारी ताजा रिपोर्ट में सामने आई है। यह भी कहा जा रहा है कि अगले साल से इसकी शुरुआत हो सकती है।
कब होगी टी10 लीग?
रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि टी10 लीग की शुरुआत अगले साल सितंबर-अक्टूबर से हो सकती है। भारत में पहली बार बड़े स्तर पर टी10 लीग शुरू हो सकती है। इससे पहले हाल ही में लीजेंड्स क्रिकेट लीग का टी10 फॉर्मेट में आयोजन हुआ था। अब खबरें हैं कि बीसीसीआई ने प्राइमरी लेवल पर टी10 लीग का आईपीएल की तर्ज पर आयोजन करवाने का फैसला लिया है। वहीं इसका प्रपोजल कई स्टेक होल्डर्स और स्पॉन्सर्स ने भी पॉजिटिव तरीके से लिया है। फिलहाल अभी इस प्लानिंग पर बोर्ड की तरफ से कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव की SA से विदाई, चोट पर SKY ने खुद ये बात बताई; क्या IPL से हो जाएंगे बाहर?
BCCI in talks to introduce new T10 league of the IPL which will be played with the same teams with a smaller schedule. pic.twitter.com/5UaFKfV8zL
---विज्ञापन---— 𝐒𝐞𝐫𝐠𝐢𝐨 (@SergioCSKK) December 15, 2023
आईपीएल का क्रेज होगा कम?
रिपोर्ट के अनुसार यह भी कहा गया है कि मौजूदा आईपीएल फ्रेंचाइजीज इस मॉडल को रिजेक्ट कर सकती हैं। उनके पास अधिकार है कि वह आईपीएल जैसा कोई भी लीग का प्रपोजल ठुकरा सकती हैं। इस खबर से जुड़े करीबी लोगों को अनुसार रिपोर्ट में बताया गया कि, आईपीएल क्रेज ना कम हो इसलिए इसमें उम्र की पाबंदी लगाई जा सकती है। एक तय उम्र के व्हाइट बॉल क्रिकेटर ही इसमें हिस्सा ले सकते हैं। इससे पहले यूएई में टी10 लीग की सबसे पहले शुरुआत हुई थी।
यह भी पढ़ें- Pakistan के स्टार बल्लेबाज ने लिया संन्यास! विराट कोहली से जोड़कर अक्सर होती थी चर्चा
🚨 BCCI is likey to introduce a T10 League in India. They are searching for a window to organise it between Sep-Oct. (Money control)#IPL #T10League pic.twitter.com/7p99Fi026c
— Rokte Amar KKR 🟣🟡 (@Rokte_Amarr_KKR) December 15, 2023
कितना होगा खर्च?
मनी कंट्रोल के मुताबिक रिपोर्ट में पता चला है कि इस लीग की वैल्यूएशन यानी कुल कीमत 10.7 बिलियन यूएस डॉलर हो सकती है। यानी खिलाड़ियों की खरीद लीग का खर्चा, फ्रेंचाइजीज की रकम सब इसमें जुड़ा हुआ है। अभी इस पर अधिक जानकारी बीसीसीआई के द्वारा जब कुछ अपडेट आएगा तभी मिल पाएगी। फिलहाल ऐसी रिपोर्ट्स चल रही हैं। इसमें कितनी सच्चाई है इस पर से बीसीसीआई ही पर्दा हटा सकती है।