Chetan Sharma Resignation: भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने अपना इस्तीफा बीसीसीआई सचिव जय शाह को दिया और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है। एजेंसी के अनुसार बोर्ड के कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। हाल ही में चेतन शर्मा का एक स्टिंग वीडियो सामने आया था।
जनवरी में ही दोबारा बने थे चीफ सिलेक्टर
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2023 के समाप्त होने के बाद बीसीसीआई ने नवंबर 2022 को सिलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया था। वहीं इसके बाद 7 जनवरी 2023 को नई कमेटी का गठन हुआ था जिसके अध्यक्ष एक बार फिर से चेतन शर्मा को बनाया गया था।
कौन हैं चेतन शर्मा ?
चेतन शर्मा भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हैं। उनका जन्म अमृतसर में हुआ था। 56 साल के इस दिग्गज ने कई अहम मैचों में गेंदबाजी की बदौलत भारत को जीत दिलाई। उन्होंने अपना इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू महज 17 साल की उम्र में ही कर लिया था। फिर करीब एक साल बाद टेस्ट फॉर्मेट में अपना पहला मैच खेला। तब चेतन की उम्र 18 साल और 288 दिन थी।
चेतन शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का पहला ही मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था जो कि भारत का कट्टर प्रतिद्वंदी माना जाता था। इस प्रेशर वाले मैच में भी चेतन ने आते ही गदर मचा दिया और पहली ही बॉल पर विकेट झटक कर सभी को हैरान कर दिया था। चेतन ने अपने करियर में 23 टेस्ट और 65 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। टेस्ट में उन्होंने 61 और वनडे में कुल 67 विकेट झटके। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम कुल 433 विकेट हैं।