---विज्ञापन---

Ajit Agarkar Birthday: एक काम जो सचिन नहीं कर सके, वह अगरकर ने कर दिखाया था

भारत के पूर्व क्रिकेटर और भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर का आज जन्मदिन है। चलिए इस मौके पर हम आपको उनके अनोखे रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Dec 4, 2023 10:41
Share :
BCCI Chief Selector Ajit Agarkar Birthday Records Cricket Career
अजीत अगरकर।

Ajit Agarkar Birthday: भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अजीत अगरकर का आज जन्मदिन है। आज अगरकर 46 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 4 दिसंबर 1977 को हुआ था। वनडे हो, टेस्ट हो या फिर टी20 हो, तीनों ही फॉर्मेट में अजित अगरकर ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए योगदान दिया है। एक काम तो ऐसा है, जो क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी नहीं कर सके थे, लेकिन अगरकर ने कर दिखाया था। चलिए अजित अगरकर के बर्थडे के मौके पर बताते हैं कैसा रहा उनका क्रिकेट करियर। उन्होंने अपने जीवन में क्या कुछ खास उपलब्धियां हासिल की है।

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ परीक्षा में पास हुए सूर्यकुमार, क्या अब विश्व कप में सौंपी जाएगी कप्तानी?

गेंदबाजी में अनोखा कारनामा

अजित अगरकर का जन्म 4 दिसंबर 1977 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने भारत के लिए कुल 26 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 58 विकेट झटके थे। इसके अलावा उन्होंने 191 वनडे मैचों में 288 और 4 टी20 मैचों में 3 विकेट अपने नाम किए थे। वह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी थे, टेस्ट मैच में उनके बल्ले से एक शतक और वनडे में तीन अर्धशतक भी निकले थे। गेंदबाजी में उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए थे। अगरकर के नाम सबसे तेज 50 विकेट लेने का भी रिकॉर्ड दर्ज था, लेकिन बाद में श्रीलंका के खिलाड़ी अजंता मेंडिस ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया। अगरकर ने 23 मैच में 50 विकेट लिया था, जबकि मेंडिस ने सिर्फ 19 मैचों में ही 50 विकेट ले लिया।

ये भी पढ़ें:- इरफान पठान ने BCCI के फैसले का जताया विरोध, कहा- भारतीय क्रिकेट में ऐसा नहीं होना चाहिए

इस मामले में सचिन से भी आगे

आपको बता दें कि अगरकर ने बल्लेबाजी में एक ऐसा काम कर दिखाया है, जो सचिन तेंदुलकर भी नहीं कर सके। अगरकर ने क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली है। सचिन भी टेस्ट फॉर्मेट में इस मैदान पर एक भी शतक नहीं जड़ पाए थे, लेकिन अगरकर ने यह काम कर दिखाया है। वर्तमान में अगरकर भारतीय टीम के मुख्य चीफ सेलेक्टर की भूमिका निभा रहे हैं। उन्हें एशिया कप 2023 से पहले ही यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिसे अभी तक अगरकर ही निभा रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Dec 04, 2023 10:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें