नई दिल्ली: भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इन दिनों चर्चा में हैं। वह इस साल टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इसके साथ ही शुभमन गिल भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। दोनों बल्लेबा अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर बड़ा पुरस्कार पा सकते हैं।
बीसीसीआई की ओर से सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट्स की सूची में इन बल्लेबाजों को प्रमोशन मिलने की संभावना है। सूर्यकुमार और गिल वर्तमान में सी कैटेगरी में हैं। दोनों के बी कैटेगरी में आने की संभावना है, जबकि हार्दिक पांड्या ए कैटेगरी में छलांग लगा सकते हैं। इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे शीर्ष खिलाड़ी शामिल हैं। इस महीने के अंत में 21 दिसंबर को नए अनुबंध की घोषणा की जाएगी।
और पढ़िए – IND vs BAN 1st Test: मैच से पहले कप्तान राहुल ने भरी हुंकार…इस बयान से साफ कर दिए अपने इरादे
कम से कम बी कैटेगरी में प्रमोशन
पीटीआई ने एक सूत्र के हवाले से कहा- सूर्या ग्रुप सी में थे, लेकिन पिछले एक साल में उनके प्रदर्शन के कारण कम से कम ग्रुप बी में प्रमोशन की जरूरत है। वह वर्तमान में टी20ई आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर 1 हैं और वनडे टीम में भी एक बड़े दावेदार हैं।”
ए कैटेगरी के खिलाड़ियों को मिलते हैं 7 करोड़
पेग्रेड के अनुसार उच्चतम श्रेणी ए है। इस ब्रैकेट में खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ का भुगतान किया जाता है। बी कैटेगरी में पहले से ही केएल राहुल, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा शामिल हैं। इस कैटेगरी में खिलाड़ियों को 5 करोड़ का भुगतान किया जाता है। कैटेगरी सी के क्रिकेटर साल में तीन करोड़ रुपये कमाते हैं। रविवार को चटोग्राम में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले ईशान किशन के सी श्रेणी में आने की उम्मीद है।
और पढ़िए – National Shooting Championship 2022: मनु भाकर ने 10 मीटर पिस्टल जूनियर इवेंट में जीता गोल्ड
टी 20 के नंबर 1 बल्लेबाज हैं सूर्या
सूर्यकुमार भारत के लिए प्लेयर ऑफ द ईयर रहे हैं, उन्होंने इस साल 41 मैचों में 1500 से अधिक रन बनाए, जिनमें से 1164 रन उन्होंने अकेले टी20ई में बनाए हैं। जिसमें दो शानदार शतक शामिल हैं। वह टी 20 में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज हैं। दूसरी ओर गिल आखिरकार भारतीय क्रिकेट में पैर जमाने लगे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में उन्होंने 91 रन बनाए थे। इस साल 22 मैचों में गिल ने भारत के लिए पांच अर्धशतक और एक शतक के साथ 743 रन बनाए हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By