नई दिल्ली: अहमदाबाद में वनडे वर्ल्ड कप के तहत 15 अक्टूबर को होने वाले मैच को रीशेड्यूल करने की चर्चा जोरों पर हैं। इन चर्चाओं के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने विश्व कप के आयोजन को लेकर गुरुवार को स्टेट बोर्ड्स के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।
फिलहाल मैच की तारीख में कोई बदलाव नहीं
हालांकि रिपोर्टों में दावा किया गया था कि बैठक का मुख्य फोकस 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की तारीख पर था, लेकिन फिलहाल मैच की तारीख में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 15 अक्टूबर को नवरात्रि का पहला दिन पड़ने के कारण कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि भारत-पाकिस्तान मैच 14 अक्टूबर को शिफ्ट किया जाएगा।
दो से तीन दिन में होगा फैसला
हालांकि, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मीडिया से कहा कि इस मुद्दे पर दो से तीन दिन में फैसला ले लिया जाएगा। इस मामले पर अंतिम निर्णय पर पहुंचने से पहले आईसीसी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ चर्चा होगी। जय शाह ने कहा है कि शेड्यूल में बदलाव हो सकता है। दरअसल, आईसीसी के तीन फुल मेंबर देशों ने मैचों में गैप का हवाला देते हुए आईसीसी से तारीखों में बदलाव के लिए कहा है।
शेड्यूल में हो सकते हैं मामूली बदलाव
शाह ने कहा कि शेड्यूल में मामूली बदलाव हो सकते हैं। बीसीसीआई ने टिकटों की कीमत के लिए राज्य संघों से भी बात की है। हाउसकीपिंग, टॉयलेट्स और स्वच्छता जैसे मामलों पर भी चर्चा की गई। स्टेडियम के अंदर कॉम्प्लिमेंटरी पानी की बोतलें उपलब्ध कराने के लिए कोका-कोला के साथ भी समझौता किया गया है।
10 स्थानों पर खेले जाएंगे 48 मैच
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पिछले महीने वनडे विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा की थी। टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में गत चैंपियन इंग्लैंड अक्टूबर में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पिछले संस्करण के उपविजेता न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। कुल 48 मैच 10 स्थानों पर खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा।