नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में शुरू हुई बिग बैश लीग में ताबड़तोड़ क्रिकेट का रोमांच नजर आ रहा है। एक ऐसा ही रोमांच का नजारा रेनेगेड्स ओर ब्रिस्बेन हीट्स के बीच खेले गए मुकाबले में नजर आया। यहां रेनेगेड्स की ओर से खेलते हुए कप्तान और ओपनर निक मेडिंसन ने बल्ले से ऐसी तबाही मचाई कि क्रिकेट के गलियारे वाहवाही से गूंज उठे।
निक मेडिंसन ने मचा दी तबाही
बाएं हाथ के बल्लेबाज कभी बाएं से तो कभी दाएं हाथ से छक्का कूटते नजर आए। मेडिंसन ने 49 गेंदों में 10 चौके-3 छक्के ठोक 177 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 87 रन कूटे। इस दौरान उन्होंने रिवर्स स्वीप में ऐसा करारा छक्का कूटा कि गेंदबाज भी दंग रह गया।
और पढ़िए – IND vs BAN: Siraj ने फेंकी कमाल की गेंद…उड़ा डालीं Litton Das की गिल्लियां, देखें
'How well has he timed that'! #BBL12
And with the opposite hand as well 😅 @BKTtires | #GoldenMoment pic.twitter.com/DVW0OEFOt9
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 15, 2022
ठोक डाले गगनचुंबी छक्के
ये नजारा 16वें ओवर की चौथी गेंद पर देखने को मिला। हीट के गेंदबाज कुह्नेमन ने जैसे ही गेंद डाली, मेडिंसन ने अपनी पोजिशन और बल्ला बदला और फाइन लेग की ओर ऐसा करारा छक्का ठोका कि सब देखते ही रह गए। इसी तरह उन्होंने अपनी पारी में कई गगनचुंबी छक्के ठोक धमाल मचाया।
और पढ़िए – BBL 2022: Russell ने खड़े-खड़े ठोक डाला पावरफुल छक्का, गेंद को जमीने से खोदकर ‘आसमान’ में भेजा, देखें
The best knock of the season so far puts Nic Maddinson in the lead of the BKT Golden Bat standings!@BKTtires | #BBL12 pic.twitter.com/CUTg4TwFhR
— KFC Big Bash League (@BBL) December 15, 2022
मिला प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड
इस मैच के हीरो रेनेगेड्स के कप्तान निक मेडिंसन रहे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। वहीं रेनेगेड्स की ओर से वेस्ट इंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने 28 गेंदों में 3 छक्के जमाकर 35 रन जड़े। हीट की ओर से कप्तान जिमी पीयरसन ने 30 गेंदों में दो चौके-दो छक्के ठोक 45 रन जड़े तो वहीं कॉलिन मुनरो ने 30 गेंदों में 35 रन बनाए। हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला पाए। रेनेगेड्स की ओर से अकील हुसैन ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट निकाले।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By