BBL 2022: पाकिस्तान टीम के हिटर आसिफ अली ने बिग बैश लीग में एक रॉकेट सिक्स लगाया है। उन्होंने खड़े-खड़े गेंद को गेंदबाज के ऊपर से सीधा स्टैंड में भेज दिया। इस छक्के में शानदार टाइमिंग के साथ पॉवर भी दिखा। जब गेंदबाज ने पीछे मुड़कर देखा तो वह भी हैरान रह गया, क्योंकि जितनी रफ्तार से उसने गेंद फेंकी थी, उससे कहीं ज्यादा बल्ले से लगने के बाद बॉल वापस स्टैंड में जा गिरी।
और पढ़िए – PAK vs NZ: Naseem Shah ने गच्चा देकर किया kane Williamson का शिकार, देखें
Thought this run chase was dead? Asif. #BBL12 pic.twitter.com/6JQA87KZUd
— KFC Big Bash League (@BBL) December 31, 2022
---विज्ञापन---
आसिफ अली होबार्ट हरिकेंस की टीम से खेल रहे हैं। बिग बैश लीग के 22वें मैच में उनकी टीम का मुकाबला सिडनी थंडर से था। इस मुकाबले में सिडनी थंडर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 228 रन बनाए थे। सिडनी के लिए एलेक्स हेल्स ने 77, जबकि ओलिवर डाविस ने 65 रनों की पारी खेली थी।
62 रनों से हारी आसिफ अली की टीम
228 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी होबार्ट हरिकेंस की टीम 17 ओवर ही खेल सकी और 166 रन पर सिमट गई। होबार्ट हरिकेंस के लिए मैथ्यू वेड ने 67 रनों की बड़ी पारी खेली, उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया, लिहाजा टीम को 62 रनों के बड़े अंतर से हार मिली।
आसिफ अली फ्लॉप रहे, लेकिन छक्के से दिल जीत लिया
इस मुकाबले में आसिफ अली भी प्लॉप रहे। उनके बल्ले से सिर्फ 7 रन निकले। इनमें एक छक्का शामिल था। आसिफ अली को बेन कटिंग से अपना शिकार बनाया। आसिफ भले ही टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने एक रॉकेट छक्के से फैंस का दिल जीत लिया।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By