Asia Cup: अब तक आपने क्रिकटरों को किसी बड़े टूर्नामेंट की तैयारी के लिए नेट्स पर बैटिंग या बॉलिंग में पसीना बहाते हुए देखा होगा। लेकिन एक क्रिकेटर आने वाले एशिया कप के लिए धधकते हुए अंगारों पर चलकर तैयारी कर रहा है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
अंगारों मोहम्मद नईम
दरअसल, बांग्लादेश के बल्लेबाज मोहम्मद नईम का एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है, जिसमें वह धधकते अंगारों पर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं। बता दें कि यह वीडियो बांग्लादेश प्रीमियर लीग की एक टीम के सोशल मीडिया अंकाउट्स पर शेयर किया गया है। जिसमें एक कैप्शन भी लिखा है कि नईम शेख एशिया कप से पहले माइंट ट्रेनिंग ले रहे हैं।
बांग्लादेश के बल्लेबाज मोहम्मद नईम का आग पर चलने का वीडियो आया सामने
◆ माइंड ट्रेनिंग के लिए उन्होंने ऐसा किया
---विज्ञापन---Mohammad Naeem | #MohammadNaeem | Bangladesh Cricketer pic.twitter.com/5a5gipP3A0
— News24 (@news24tvchannel) August 19, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि मोहम्मद नईम अंगारों पर चल रहे हैं। इस दौरान उनके साथ खड़े मीडिया मैनेजर ने कहा कि आपको अपनी जिंदगी में मुश्किल परिस्थितियों से इसी तरह से लड़ने में मदद मिलेगी। मोहम्मद नईम अंगारों पर चलते हुए बैखोफ लग रहे हैं। लेकिन उनका यह कारनामा देखकर हर कोई हैरान जरूर रह जाता है।
बता दें कि एशिया कप के लिए बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम में मोहम्मद नईम को भी शामिल किया गया है। नईम ने बांग्लादेश में घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। ऐसे में अब वह एशिया कप में कैसा प्रदर्शन करते हैं, यह देखने वाली बात होगी।
ये भी देखें: WC 2023 से पहले Pak से शुरू हुआ Mindgame, Rohit-Virat पर उछाला कीचड़, किया शर्मनाक दावा !