---विज्ञापन---

BAN W vs IND W: बांग्लादेश ने कराई इस खिलाड़ी की वापसी, भारत के खिलाफ 16 जुलाई से शुरू होगी वनडे सीरीज

नई दिल्ली: बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ 16 जुलाई से ढाका में शुरू होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला के लिए शर्मिन अख्तर को एकदिवसीय टीम में शामिल किया है। 17 सदस्यीय टीम में शोर्ना अख्तर, मारुफा अख्तर और 46 एकदिवसीय मैचों की अनुभवी सलमा खातून शामिल हैं। ये तिकड़ी तीन मैचों की टी20 सीरीज […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jul 13, 2023 19:37
Share :
BAN W vs IND W Sharmin Akhter
BAN W vs IND W Sharmin Akhter

नई दिल्ली: बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ 16 जुलाई से ढाका में शुरू होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला के लिए शर्मिन अख्तर को एकदिवसीय टीम में शामिल किया है। 17 सदस्यीय टीम में शोर्ना अख्तर, मारुफा अख्तर और 46 एकदिवसीय मैचों की अनुभवी सलमा खातून शामिल हैं। ये तिकड़ी तीन मैचों की टी20 सीरीज का हिस्सा थी, जिसे बांग्लादेश 2-1 के अंतर से हार गया था। सलमा ने केवल शुरुआती गेम खेला, जबकि मारुफा और शोर्ना को तीनों मुकाबलों के लिए चुना गया। शर्मिन ने आखिरी बार दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के न्यूजीलैंड दौरे के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था। उन्होंने करीब 7 महीने बाद वापसी की है।

शोर्ना ने नहीं किया है वनडे डेब्यू

शोर्ना ने अभी तक अपना वनडे डेब्यू नहीं किया है। उन्होंने भारत के खिलाफ पहले टी20I में नाबाद 28 रन बनाए, लेकिन दूसरे और तीसरे मैच में उनका बल्ला नहीं चला। मारुफा ने तीन एकदिवसीय मैच खेले हैं, लेकिन अभी तक एक भी विकेट नहीं लिया है। तेज गेंदबाज जहांआरा आलम और फरिहा त्रिस्ना के साथ-साथ विकेटकीपर-बल्लेबाज रुबिया हैदर जगह नहीं बना पाईं। जहांआरा को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्हें बाहर क्यों किया जा रहा है। इसके बारे में अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। वनडे में उनका इकॉनमी रेट 4.26 है। उन्होंने 52 मैचों में 48 विकेट लिए हैं। बांग्लादेश और भारत के बीच एकदिवसीय मैच 16, 19 और 22 जुलाई को शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। यहां तीन टी20 मैच भी खेले गए थे।

---विज्ञापन---

बांग्लादेश टीम:

निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), नाहिदा अख्तर (उप-कप्तान), मुर्शिदा खातून, फरगना हक, शोभना मोस्तरी, शोर्ना अख्तर, रितु मोनी, लता मंडल, दिशा बिस्वास, मारुफा अख्तर, शर्मिन अख्तर, संजीदा अख्तर, राबेया खान, सुल्ताना खातून, सलमा खातून, फाहिमा खातून, शमीमा सुल्ताना

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jul 13, 2023 07:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें