---विज्ञापन---

BAN vs IRE ODI: शाकिब अल हसन का बड़ा धमाका, वर्ल्ड चैंपियन को रौंदने के बाद रच दिया इतिहास

नई दिल्ली: बांग्लादेश के बल्लेबाज शाकिब अल हसन ने बड़ा धमाका कर दिया है। आयरलैंड के खिलाफ बांग्लादेश में खेले जा रहे पहले वनडे में शाकिब ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कर लिया। हालांकि वे 93 रन बनाकर आउट हो और सेंचुरी से चूक गए, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Mar 20, 2023 12:18
Share :
BAN vs IRE Shakib Al Hasan

नई दिल्ली: बांग्लादेश के बल्लेबाज शाकिब अल हसन ने बड़ा धमाका कर दिया है। आयरलैंड के खिलाफ बांग्लादेश में खेले जा रहे पहले वनडे में शाकिब ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कर लिया। हालांकि वे 93 रन बनाकर आउट हो और सेंचुरी से चूक गए, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने इतिहास रच दिया।

शाकिब अल हसन वनडे में 7000 रन और 300 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं। वह सनथ जयसूर्या और शाहिद अफरीदी की लिस्ट में शामिल होने वाले क्रिकेटर बने। सिलहट में आयरलैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में 24 रन बनाकर उन्होंने ये कीर्तिमान गढ़ा। वह तमीम इकबाल के बाद बांग्लादेश के लिए इस प्रारूप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। तमीम के नाम 8146 रन दर्ज हैं।

और पढ़िए –WPL 2023: सूर्यकुमार यादव की तरफ शॉट खेलना चाहती थी Yastika Bhatia, हो गई क्लीन बोल्ड, देखें Video

20 में ओवर में हासिल किया मुकाम

बांग्लादेश की पारी के 20वें ओवर में शाकिब ने कर्टिस कैम्फर की गेंद पर एक रन लेकर इस लैंडमार्क तक पहुंचे। इस महीने की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ शाकिब ने अपने चार विकेटों के साथ 300 विकेट पूरे किए थे। उन्होंने चटोग्राम में तीसरे एकदिवसीय मैच में रेहान अहमद के विकेट के साथ मील का पत्थर हासिल किया। इसके बाद वह जयसूर्या और डेनियल विटोरी के बाद ये कारनामा करने वाले तीसरे बाएं हाथ के स्पिनर बन गए थे।

बांग्लादेश के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

शाकिब टेस्ट में 231 और टी-20 इंटरनेशनल में 131 विकेट के साथ बांग्लादेश के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह वर्तमान में 443 विकेट के साथ टी20 में पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। विंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने टी20 में 6000 रन, 400 विकेट और 50 कैच की उपलब्धि हासिल की है। इससे पहले पिछले दो वनडे में शाकिब पचासा ठोकने का कारनामा कर चुके हैं। ये उनकी लगातार तीसरा 50 प्लस स्कोर रहा। उन्होंने अपने वनडे करियर की 53वीं हाफ सेंचुरी जड़ी। हाल ही शाकिब की टीम ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को टी-20 सीरीज में 3-0 से करारी शिकस्त दी है। शाकिब टी-20 के कप्तान हैं, जबकि तमीम इकबाल के कंधों पर वनडे की जिम्मेदारी है।

और पढ़िए –IPL 2023: रोहित शर्मा को कैसे मिली थी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, अनिल कुंबले ने किया खुलासा

183 रनों से जीता मुकाबला

इस मैच में बांग्लादेश ने 183 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। बांग्लादेश के गेंदबाज एबादत हुसैन ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 6.4 ओवर में 4 विकेट चटकाए तो वहीं नसूम अहमद ने 3 और तस्कीन अहमद ने 2 विकेट लेकर आयरलैंड की बखिया उधेड़ डाली।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Mar 18, 2023 04:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें