---विज्ञापन---

BAN vs IRE: लिटन दास का कमाल, तोड़ डाला शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड

नई दिल्ली: इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले कई टीमें एकदिवसीय सीरीज के जरिए अपनी तैयारियों में जुटी हैं। इस बीच कई क्रिकेटर कमाल करते नजर आ रहे हैं। बांग्लादेश-आयरलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में ओपनिंग करने उतरे लिटन दास का बल्ला खूब बोला। लिटन ने आते […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Mar 21, 2023 10:32
Share :
BAN vs IRE Litton Das Fastest 2000 Runs in odi for bangladesh
BAN vs IRE Litton Das Fastest 2000 Runs in odi for bangladesh

नई दिल्ली: इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले कई टीमें एकदिवसीय सीरीज के जरिए अपनी तैयारियों में जुटी हैं। इस बीच कई क्रिकेटर कमाल करते नजर आ रहे हैं। बांग्लादेश-आयरलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में ओपनिंग करने उतरे लिटन दास का बल्ला खूब बोला। लिटन ने आते ही शानदार बल्लेबाजी की और 71 गेंदों में 3 चौके-3 छक्के ठोक 70 रन कूट डाले। अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाने वाले लिटन ने इसके साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

बांग्लादेश के लिए सबसे तेज 2 हजार वनडे रन पूरे किए

लिटन दास बांग्लादेश के लिए सबसे तेज 2 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। उन्होंने 65वीं ईनिंग में ये कमाल किया। इस मामले में वह पूर्व बल्लेबाज शहरयार नफीस के बराबर पहुंच गए, जिन्होंने 65वीं ईनिंग में ये कारनामा किया था। हालांकि शहरयार ने डेब्यू के 5 साल 266 दिन बाद ही ये कीर्तिमान गढ़ दिया था जबकि लिटन ने डेब्यू के 7 साल बाद ये कारनामा किया। लिटन ने इसके साथ ही शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड तोड़ डाला। शाकिब 69वीं पारी में इस मुकाम तक पहुंचे थे। इस मामले में लिटन उनसे आगे निकल गए। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला का नाम सबसे ऊपर है। अमला ने महज 40 ईनिंग में 2 हजार रन ठोक दिए थे।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –‘160 की स्पीड से गेंद डालो, बल्लेबाज की आंख दो बार बंद होनी चाहिए’…इस दिग्गज ने उमरान को दी बड़ी सलाह

बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले नौवें खिलाड़ी

लिटन के नाम वनडे करियर में अब 2015 रन हो गए हैं। इन रनों के साथ वह बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले नौवें खिलाड़ी बन गए हैं। बांग्लादेश के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड तमीम इकबाल के नाम दर्ज है। तमीम ने 236 मैचों की 235 ईनिंग में 8169 रन बनाए हैं। दूसरे स्थान पर शाकिब अल हसन हैं, जिनके नाम 229 मैचों की 216 ईनिंग में 7069 रन दर्ज हैं। लिटन की शानदार बल्लेबाजी को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि वह अपने करियर में कई कीर्तिमान गढ़ेंगे।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 20, 2023 04:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें