---विज्ञापन---

BAN vs AFG: बांग्लादेश ने किया टीम का ऐलान, लिटन दास होंगे कप्तान, 2 अनकैप्ड खिलाड़ी भी शामिल

नई दिल्ली: अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून से शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए बांग्लादेश ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। लिटन दास बांग्लादेश टीम का नेतृत्व करेंगे। पिछले महीने चेम्सफोर्ड में वनडे सीरीज के दौरान शाकिब अल हसन की अंगुली की चोट के कारण उन्होंने कमान संभाली। लिटन 15 सदस्यीय टीम का […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jun 4, 2023 21:49
Share :
AFG vs BAN Test biggest win by margin in 21st century

नई दिल्ली: अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून से शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए बांग्लादेश ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। लिटन दास बांग्लादेश टीम का नेतृत्व करेंगे। पिछले महीने चेम्सफोर्ड में वनडे सीरीज के दौरान शाकिब अल हसन की अंगुली की चोट के कारण उन्होंने कमान संभाली। लिटन 15 सदस्यीय टीम का नेतृत्व करेंगे जिसमें अनकैप्ड खिलाड़ी शहादत हुसैन और मुसफिक हसन शामिल हैं। अफगानिस्तान की टीम 10 जून को पहुंचेगी। रविवार को परीक्षण स्थल शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में ट्रेनिंग कैम्प के लिए घरेलू टीम इकट्ठा हुई।

तस्किन अहमद, जाकिर हसन की वापसी 

साइड स्ट्रेन के कारण आयरलैंड टेस्ट से बाहर हुए तस्किन अहमद की टीम में वापसी हुई है। जाकिर हसन भी अप्रैल में आयरलैंड टेस्ट से चूकने के बाद वापसी कर रहे हैं। मार्च में पहली बार वनडे टीम में चुने जाने के बाद उनके अंगूठे में चोट लग गई थी। उनकी वापसी से शादमान इस्लाम बाहर हो गए हैं। जबकि शाकिब और रेजौर रहमान राजा भी पिछली टीम से बाहर हैं।

---विज्ञापन---

अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली बांग्लादेश की टीम के सदस्य

शहादत हुसैन 2020 में अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली बांग्लादेश की टीम के सदस्य थे, जिसके बाद उन्होंने घरेलू प्रतियोगिताओं में अपना जलवा बिखेरा। वह मध्य क्रम के शानदार बल्लेबाज हैं। उन्होंने हाल ही में वेस्ट इंडीज ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट में दो अर्धशतक बनाए।

शानदार तेज गेंदबाज हैं मुस्फिक हसन

वहीं तेज गेंदबाज मुस्फिक हसन ने 2022-23 नेशनल क्रिकेट लीग में 15.92 की औसत से सीजन में 25 विकेट लिए। उन्होंने ढाका डिवीजन के खिलाफ 73 रन देकर 8 विकेट चटकाए। उन्होंने इस सीजन में भारत ए और वेस्टइंडीज ए के खिलाफ लगातार गेंदबाजी की। वह इस साल की शुरुआत में एलन डोनाल्ड के साथ काम करने वाले गेंदबाजी समूह का भी हिस्सा थे। अफगानिस्तान दो चरणों में बांग्लादेश में होगा- पहला जिसमें टेस्ट शामिल है, दूसरा जुलाई में तीन एकदिवसीय और दो टी20 इंटरनेशनल मैच शामिल हैं।

बांग्लादेश टीम:

लिटन दास (कप्तान), तमीम इकबाल, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, खालिद अहमद, एबादत हुसैन, तस्किन अहमद, शोरफुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, शहादत हुसैन, मुसफिक हसन।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jun 04, 2023 09:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें