---विज्ञापन---

‘गजब बेइज्जती है!’, पीसीबी ने बाबर आजम से छीन ली कप्तानी, अब इन 2 खिलाड़ियों को मिलेगी जिम्मेदारी: रिपोर्ट

पीसीबी ने बाबर आजम से कप्तानी छीन ली है। उनकी जगह पर दो खिलाड़ियों का नाम सुझाया गया है जो भविष्य में पाकिस्तान के कप्तान बन सकते हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 15, 2023 09:58
Share :
Babar Azam Shaheen Afridi Shan Masood PCB
बाबर आजम।

ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट में उठापटक जारी है। इस बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पीसीबी ने बाबर आजम से कप्तानी छीन ली है। उनकी जगह पर दो खिलाड़ियों का नाम सुझाया गया है जो भविष्य में पाकिस्तान के कप्तान बन सकते हैं। जल्द ही इनके नाम की घोषणा की जाएगी। बोर्ड शाहीन अफरीदी को टी20 और शान मसूद को टेस्ट की कमान देने में पीसीबी इच्छुक नजर आ रही है।

पाकिस्तान के प्रतिष्ठित चैनल जियो न्यूज की खबर के अनुसार, पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ ने बीते मंगलवार को पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान और मोहम्मद हफीज समेत कुछ प्रमुख खिलाड़ियों से मुलाकात की। चर्चा में बाबर को उनके पद से हटाने का फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें- ‘कौन सा नशा पी कर बात कर रहा है?’ इंजमाम ने कहा इस्लाम से प्रभावित हो गए थे हरभजन, सिंह हुआ आग बबूला

खबर के अनुसार बाबर आजम 16 नवंबर को जका अशरफ के साथ खास मुलाकात करने वाले हैं। इस मुलाकात के बाद पीसीबी नए कप्तान के नाम का ऐलान करेगी। इससे पहले खबर आई थी कि वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बाबर खुद अपने पद से इस्तीफा देना चाहते हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक अगर बाबर इस्तीफा नहीं देते हैं तो बोर्ड उन्हें खुद उनके पद से बर्खास्त कर देगी। पीसीबी स्टार बल्लेबाज से मौजूदा समय में काफी नाराज चल रही है। बोर्ड का मानना है कि कप्तानी में उनकी लापरवाही के वजह से टीम को नाकामयाबी हाथ लगी है।

शाहीन को मिलेगी कमान:

पाकिस्तान को आगामी कुछ महीनो में वनडे मुकाबले नहीं खेलने हैं। वहीं जून में टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए शाहीन अफरीदी को टी20 की कमान सौपीं जा सकती है। इसके पीछे की वजह पाकिस्तान सुपर लीग में उनका प्रदर्शन है। शाहीन ने यहां अपनी अगुवाई में दो बार अपनी टीम को चैंपियन बनाया है।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Nov 15, 2023 09:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें