Pakistan Players Salary: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अपने शीर्ष खिलाड़ियों की सैलरी में बढ़ोतरी करने जा रही है। क्रिकेट पाकिस्तान को दिए इंटरव्यू में पीसीबी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जका अशरफ ने क्रिकेटरों की सैलरी बढ़ाने की बात कही। जका अशरफ का मानना है कि बोर्ड क्रिकेटरों की वजह से ही चलता है।
शीर्ष क्रिकेटरों को मिलेंगे 45 लाख पाकिस्तानी रुपये
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी सहित तीनों प्रारूपों के शीर्ष क्रिकेटरों को 45 लाख पाकिस्तानी रुपये (लगभग 13 लाख भारतीय रुपये) की पेशकश की गई है। ये पैसा मंथली रिटेनरशिप फीस के तहत दिया जाएगा। इससे पहले रेड बॉल क्रिकेट के खिलाड़ियों को हर महीने लगभग 11 लाख (पाकिस्तानी) रुपये मिलते थे। दूसरी ओर व्हाइट बॉल वाले खिलाड़ियों को करीब 9 लाख पाकिस्तानी रुपये दिए जाते थे।
विदेशी लीगों के लिए छूट
इसके अलावा, पीसीबी अंतरराष्ट्रीय लीगों में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों के प्रति फ्लेक्सिबिलिटी दिखा रहा है। इसके तहत ए-क्लास क्रिकेटरों को प्रति वर्ष एक टी-20 लीग में शामिल होने की मंजूरी दी जाएगी। जबकि बी-श्रेणी के क्रिकेटर सालाना दो लीग में भाग ले सकते हैं। श्रेणी सी के क्रिकेटरों को हर साल तीन लीग में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
मिस्बाह-उल-हक खिलाड़ियों के साथ बातचीत में जुटे
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि अधिकारी इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हिस्सा न लेने के कारण पाकिस्तानी क्रिकेटर दुनिया के अन्य शीर्ष क्रिकेटरों जितनी कमाई नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि विदेशी लीगों के लिए 100% छूट नहीं दी जा सकती, लेकिन बोर्ड उन्हें एक बड़ी राशि देना चाहता है, जिससे उन्हें आर्थिक समस्या न हो। क्रिकेट तकनीकी समिति के प्रमुख मिस्बाह-उल-हक खिलाड़ियों के साथ बातचीत में जुटे हैं।