---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया के लिए आई अच्छी खबर, इस दिग्गज खिलाड़ी ने दिए विश्वकप में खेलने के संकेत

World Cup 2023: विश्वकप से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर है। कप्तान पैट कमिंस ने वर्ल्ड कप में खेलने के संकेत दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि वह अपनी चोट से रिकवर हो रहे हैं, जिससे उन्हें उम्मीद हैं कि वह विश्वकप में हिस्सा लेंगे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने विश्वकप के लिए 18 […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Aug 22, 2023 11:19
Share :
cricket news
australian captain pat cummins

World Cup 2023: विश्वकप से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर है। कप्तान पैट कमिंस ने वर्ल्ड कप में खेलने के संकेत दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि वह अपनी चोट से रिकवर हो रहे हैं, जिससे उन्हें उम्मीद हैं कि वह विश्वकप में हिस्सा लेंगे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने विश्वकप के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान पहले ही कर दिया है। जिसमें कमिंस को ही कप्तानी सौंपी गई है।

पहले बना हुआ था संस्पेंस

दरअसल, पैट कमिंस की चोट को लेकर संस्पेंस बना हुआ था कि वह विश्वकप में हिस्सा लेंगे या नहीं। पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल के मैदान पर उन्हें अंतिम टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करते समय चोट लग गई थी। इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था, ऐसे में भारत में होने वाले विश्व कप में खेलने पर संशय था। लेकिन अब उनकी चोट तेजी से ठीक हो रही है, जिससे उनके फैंस को उम्मीद है कि वह एक बार फिर बॉलिंग करते नजर आएंगे।

---विज्ञापन---

कमिंस ही करेंगे कप्तानी 

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया फिलहाल एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने विश्वकप में खेलने वाले संभावित खिलाड़यों की सूची जारी कर दी है। 28 सितंबर तक 18 में से 15 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुना जाना है। कमिंस को इस टीम का कप्तान बनाया गया है, अगर वह ठीक हो जाते हैं टीम में फेरबदल की उम्मीद कम ही रह जाती है।

फिलहाल संशय इस बात को लेकर ज्यादा चर्चा है कि वनडे सीरीज में अफ्रीका के दौरे पर टीम का प्रतिनिधित्व कौन करेगा। इसके लिए स्टीव स्मिथ, जोश हेजलवुड या फिर एलेक्स कैरी में किसी एक को कप्तानी सौंपी जा सकती है।

---विज्ञापन---

ये भी देखें: ASIA CUP 2023 के लिए Team India का ऐलान, दो गुट में बंटा एक्सपर्ट पैनल

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Aug 22, 2023 11:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें