AUS vs SA 2nd Semi FInal: आईसीसी विश्व कप 2023 का सबसे रोमांचक पल चल रहा है। विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बना लिया है। विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह मुकाबला कांटे का होने वाला है। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें काफी मजबूत है, ऐसे में किसी के लिए भी यह जीत आसान नहीं होगी।
Another Cricket World Cup semi-final chapter for two fabled foes 👀
---विज्ञापन---More ahead of #SAvAUS 👇https://t.co/dwmWvDuaPK
— ICC (@ICC) November 15, 2023
---विज्ञापन---
ये भी पढें:- IND vs NZ: टूट गया श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड, कीवी बल्लेबाज ने जड़ दिया गगनचुंबी छक्का, Watch Video
दोनों टीमें जीत चुकी है 7-7 मैच
साउथ अफ्रीका इस विश्व कप की दूसरी सबसे सफल टीम है। अफ्रीका ने कुल 9 लीग मुकाबले में से 7 मुकाबले अपने नाम किए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने भी 9 मुकाबले में से 7 मुकाबले अपने नाम किए हैं। लेकिन गौर करने वाली बात है कि ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट का शुरुआती दो मुकाबला गवा दिया था, इसके बाद लगातार 7 मुकाबले को अपने नाम कर लिया है। हालांकि साउथ अफ्रीका का नेट रन रेट अच्छा होने के कारण वह प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रहा। अब देखने वाली बात होगी कि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में कौन दूसरा सेमीफाइनल अपने नाम कर फाइनल में जगह बनाता है।
Plenty to ponder 👀
Pat Cummins on Australia's plan for their #CWC23 meeting with South Africa 🏟#SAvAUShttps://t.co/B6oGjdjckk
— ICC (@ICC) November 15, 2023
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: जब विराट कोहली ने जड़ा 50वां शतक, Hotstar पर टूट गए व्यूअरशिप के सभी पुराने रिकॉर्ड
कैसा है ईडन गार्डन्स का मैदान
विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैदान बल्लेबाजी के लिए काफी बेस्ट है। यह ग्राउंड काफी छोटा है, ऐसे में यहां छक्के-चौकों की बरसात होने वाली है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह मुकाबला हाई स्कोरिंग वाला होगा। इस मैच में टॉस भी काफी अहम रोल अदा करने वाला है।