AUS vs PAK: पाकिस्तान टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसके लिए पाक टीम पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। ऑस्ट्रेलिया में पहुंचने के बाद पाकिस्तान टीम की कैनबरा एयरपोर्ट से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही थी।
इन तस्वीरों में पाक टीम के खिलाड़ीयों अपना सामान खुद लोड करते हुए देखा गया था। जिसको लेकर पाक टीम के खिलाड़ियों की खूब किरकिरी हुई थी। सोशल मीडिया पर पाक टीम को काफी ज्यादा ट्रोल भी किया गया। जिसके बाद अब पाक टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने इसके पीछे की असली वजह बताई है।
ये भी पढ़ें:- धोनी घोड़े पर लुटा रहे थे प्यार, लेकिन जानवर करने लगा गंदी हरकत, माही को बोलना पड़ा…
खुद सामान लोड करने की शाहीन ने बताई वजह
रविवार को मीडिया से बात करते हुए तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने खुलासा किया कि टीम को लगभग 30 मिनट में अपनी अगली फ्लाइट पकड़नी थी, वे केवल समय बचाने के लिए एक-दूसरे की मदद कर रहे थे।
Pakistani players loaded their luggage upon arriving in Australia.
– No officials from the Pakistani embassy or Cricket Australia were present to welcome them. pic.twitter.com/GhgJ0HjUnN
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 1, 2023
कैनबरा में पाकिस्तान के पहले अभ्यास सत्र से पहले शाहीन ने कहा, “हमारे पास अपनी अगली उड़ान पकड़ने के लिए केवल 30 मिनट थे और हमने मदद की क्योंकि वहां सिर्फ दो लोग थे। हम इसे जल्दी पूरा करना चाहते थे और समय बचाना चाहते थे। हम इस टीम को एक परिवार कहते हैं और एक परिवार के रूप में उनकी मदद करते हैं।”
ऑस्ट्रेलिया में आज तक टेस्ट सीरीज नहीं जीती पाक टीम
बता दें, इन पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। यहां पाक टीम को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में पाक टीम नए कप्तान, नए कोच के साथ मैदान पर उतरने वाली है। पाक टेस्ट टीम का कप्तान अब बाबर आजम की जगह शान मसूद को बनाया गया है। वनडे विश्व कप 2023 में पाक टीम के खराब प्रदर्शन के बाद टीम से लेकर बोर्ड तक में बदलाव देखने को मिले है।