---विज्ञापन---

AUS vs AFG: ग्लेन मैक्सवेल को चोट के बाद क्यों नहीं मिला रनर? जानें MCC का नियम

Glenn Maxwell Injury AUS vs AFG: 150 रन के करीब मैक्सवेल दर्द जूझ रहे थे, उनके लिए एक जगह पर खड़ा होना भी मुश्किल हो रहा था।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Nov 8, 2023 00:45
Share :
Glenn Maxwell Pat Cummins ODI World Cup 2023
Glenn Maxwell

Glenn Maxwell Injury AUS vs AFG: ग्लेन मैक्सवेल ने मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विश्व कप 2023 के रोमांचक मुकाबले में शानदार मैच विनिंग डबल सेंचुरी ठोक डाली। अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैक्सवेल ने ऐतिहासिक 201 रनों की पारी खेली। 7 विकेट गिरने के बाद मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

वह इस दौरान चोट से कराहते हुए भी नजर आए। 150 रन के करीब मैक्सवेल ऐंठन से जूझ रहे थे, उनके लिए एक जगह पर खड़ा होना भी मुश्किल हो रहा था। हालांकि उन्होंने इसके बावजूद क्रीज पर खड़े-खड़े शानदार बल्लेबाजी की। बीच में फिजियो ने भी उनकी देखभाल की। इसके बाद सवाल उठे कि आखिर चोट से जूझते मैक्सवेल को रनर क्यों नहीं मिला।

---विज्ञापन---

2011 में हटा दिया था रनर का विकल्प

दरअसल, ‘आईसीसी की कार्यकारी समिति ने 2011 में वनडे मैचों में घायल बल्लेबाजों के लिए रनर्स को हटाने का फैसला किया था क्योंकि आईसीसी खिलाड़ियों की फिटनेस  महत्वपूर्ण मानता है। इसके बाद मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने कहा था- क्रिकेट के नियम नहीं बदले हैं, लेकिन यह सिर्फ इंटरनेशनल प्लेयर्स के लिए खेल की स्थितियों में बदलाव था, इसलिए रनर घरेलू और रीक्रिएशनल क्रिकेट में बने रहेंगे।

उस समय इस फैसले को आलोचना का सामना करना पड़ा था। पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इस फैसले की कड़ी निंदा की थी। उन्होंने नाराजगी में कहा- ”मैं यह भी सुझाव देना चाहूंगा कि बाउंड्री छोर पर गेंदबाजों के लिए पानी नहीं होना चाहिए। वे एक ओवर फेंकते हैं और सीमा पर आ जाते हैं जहां एनर्जी ड्रिंक उनका इंतजार कर रहे होते हैं।”

गावस्कर ने कहा कि अगर आईसीसी को लगता है कि घायल बल्लेबाजों के लिए रनर रखना उचित नहीं है तो उसे ड्रिंक्स ब्रेक और सब्स्टीट्यूट फील्डर की अवधारणा को खत्म करने पर भी विचार करना चाहिए। कोई ड्रिंक ब्रेक नहीं होना चाहिए जो आमतौर पर एक घंटे या उसके बाद निर्धारित होता है। अगर आप ऐसी स्थिति बनाने जा रहे हैं तो कोई सब्स्टीट्यूट फील्डर भी नहीं होना चाहिए।

ये भी पढ़ें: ‘ऐसा कभी नहीं देखा’, मैक्सवेल की ऐतिहासिक पारी पर कैफ-भज्जी का वीडियो वायरल

मैक्सवेल रिटायर्ड हर्ट होकर लौट सकते थे, लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी करना जारी रखा। आखिरकार वह योद्धा की तरह मैदान में डटे रहे और टीम को जीत दिलाकर ही लौटे।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Nov 08, 2023 12:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें