---विज्ञापन---

नेपाल ने दर्ज की T20 क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत, मैच में टूट गए युवराज-रोहित समेत कई दिग्गजों के रिकॉर्ड

Asian Games Nepal vs Mongolia records: नेपाल ने बुधवार को हांग्जो के पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट फील्ड में मंगोलिया के खिलाफ एशियाई खेल 2023 में पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। नेपाल ने मैच में 273 रनों के अंतर से विशाल जीत दर्ज की। ये टी20 के इतिहास में रनों […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Sep 27, 2023 11:31
Share :
Nepal vs Mongolia records

Asian Games Nepal vs Mongolia records: नेपाल ने बुधवार को हांग्जो के पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट फील्ड में मंगोलिया के खिलाफ एशियाई खेल 2023 में पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। नेपाल ने मैच में 273 रनों के अंतर से विशाल जीत दर्ज की। ये टी20 के इतिहास में रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत है।

नेपाल ने 20 ओवरों में 314/3 रन बनाकर टी20I टीम का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसके अलावा युवा बल्लेबाज कुशल मल्ला और दीपेंद्र सिंह ऐरी ने सबसे तेज टी20ई शतक और सबसे तेज टी20ई अर्धशतक का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। इस मामले में दोनों ने युवराज सिंह और रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है।

---विज्ञापन---

Nepal vs Mongolia match Records: मैच में बने ये रिकॉर्ड

– 20 ओवर में कुल 314/3 के स्कोर के साथ नेपाल टी20ई में 300 रन का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम भी बन गई। T20I में सर्वोच्च टीम स्कोर का पिछला रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम था, जिसने फरवरी 2019 में देहरादून में आयरलैंड के खिलाफ 278/3 का स्कोर बनाया था।

– 315 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मंगोलिया 13.1 ओवर में 41 रन पर ढेर हो गई, जिसके चलते नेपाल को 273 रनों के अंतर से जीत मिली। ये टी20ई में रनों के सबसे बड़े अंतर से जीत है। इससे पहले चेक गणराज्य ने तूर्की के खिलाफ 257 रनों से जीत दर्ज की थी।

---विज्ञापन---

– अपने 34 गेंदों में शतक के साथ, कुशल मल्ला ने डेविड मिलर, रोहित शर्मा और सुदेश विक्रमसेकरा की तिकड़ी को पीछे छोड़ दिया जिनके पास सबसे तेज़ T20I शतक (35 गेंदों) के संयुक्त रिकॉर्ड धारक हैं।

– इसके अलावा नेपाल के दीपेंद्र सिंह ने केवल 9 गेंदों में सबसे तेज टी20ई अर्धशतक बनाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया। इस अविश्वसनीय उपलब्धि ने भारत के महान ऑलराउंडर युवराज सिंह द्वारा 2007 टी20 विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में बनाए गए पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Sep 27, 2023 11:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें