Asia Cup 2023: टीम इंडिया एशिया कप की तैयारियों में जुट गई है। जल्द भारतीय टीम श्रीलंका रवाना होगी। इससे पहले बेंगलुरू के एनसीए में टीम इंडिया का 6 दिन केंप लगा हुआ है। जहां सभी खिलाड़ियों ने अपना यो-यो टेस्ट पास किया है। लेकिन बताया जा रहा है कि कुछ खिलाड़ियों ने यह टेस्ट नहीं दिया है। जानिए इसके पीछे की वजह क्या है।
पांच खिलाड़ियों ने नहीं दिया टेस्ट
दरअसल, बताया जा रहा है कि टीम इंडिया के पांच खिलाड़ियों ने यो-यो टेस्ट नहीं दिया है, जिनमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन और केएल राहुल शामिल हैं। इनमें राहुल को छोड़कर सभी खिलाड़ी आयरलैंड दौरे पर भी गए थे। जबकि अब एशिया कप की तैयारियों में जुटे हैं।
पहले पास कर चुके थे टेस्ट
बता दें कि जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा और संजू सैमसन जिन्हें एशिया कप में रिजर्व प्लेयर के तौर पर टीम में रखा गया है। ये सभी खिलाड़ी आयरलैंड दौरे पर गए थे, जो पहले ही यो-यो टेस्ट पास कर चुके थे। ऐसे में इन्हें यह टेस्ट देना जरूरी नहीं था। ऐसे में यह खिलाड़ी आयरलैंड दौरे से लोटकर सीधे एशिया कप की तैयारियों में जुट गए थे।
राहुल ने हासिल नहीं की फिटनेस
वहीं केएल राहुल को टीम इंडिया में शामिल तो किया गया है। लेकिन उन्होंने अपनी फिटनेस अभी तक पूरी तरह से हासिल नहीं की है। जिसके चलते केएल राहुल का यो-यो टेस्ट नहीं हुआ है। हालांकि वह बैटिंग की प्रैक्टिस में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही केएल राहुल का भी यो-यो टेस्ट होगा।
बता दें कि टीम इंडिया 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से एशिया कप की शुरुआत करेगी। एशिया कप के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेंगी। जिसके बाद फिर विश्वकप की तैयारियां शुरू होंगी।
ये भी देखें: Team India की World Cup Team में संजू सैमसन, इन 8 बल्लेबाजों को भी जगह