---विज्ञापन---

Asia Cup में अब तक 13 बार आमने-सामने हो चुके हैं भारत पाकिस्तान, जानिए कौन कितनी बार जीता

India vs Pakistan: एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है। जिसमें एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच 2 सितंबर को मुकाबला होगा। एशिया कप में दोनों टीमों के बीच यह 14वां मुकाबला होगा। इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच 13 बार […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Aug 26, 2023 17:51
Share :
Asia Cup
India vs Pakistan Asia Cup

India vs Pakistan: एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है। जिसमें एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच 2 सितंबर को मुकाबला होगा। एशिया कप में दोनों टीमों के बीच यह 14वां मुकाबला होगा। इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच 13 बार एशिया कप में मुकाबला हो चुका है। जिसमें किस टीम का पलड़ा भारी रहा है, इसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

7 बार इंडिया 5 बार पाकिस्तान जीता

भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 13 बार हुए मुकाबलों में सात बार टीम इंडिया को जीत मिली है, जबकि पांच बार पाकिस्तान ने बाजी मारी है। जबकि एक मैच का फैसला नहीं हुआ था। इस लिहाज से टीम इंडिया एशिया कप में अब तक पाकिस्तान पर भारी नजर आती है। वहीं अब दोनों टीमें 14वीं बार आमने-सामने होंगी।

---विज्ञापन---

चैंपियन बनने भी भारत आगे

खास बात यह है कि भारत मैच जीतने के साथ-साथ एशिया कप में चैंपियन बनने के मामले में भी पाकिस्तान से आगे नजर आता है। दोनों टीमों ने अब तक 12 एशिया कप खेले हैं, जिनमें से टीम इंडिया ने 6 बार एशिया कप का खिताब जीता है, जबकि पाकिस्तान ने दो बार एशिया कप का खिताब जीता है। टीम इंडिया 1984, 1988, 1990, 1995, 2010 और 2018 में खिताब जीत चुकी है। वहीं बात अगर पाकिस्तान की जाए तो पाकिस्तान ने 2000 और 2008 में खिताब जीता है।

रोहित-बाबर संभालेंगे कप्तानी

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला न्यूट्रल वैन्यू पर श्रीलंका में खेला जाएगा। जहां टीम इंडिया की कमान हिटमैन रोहित शर्मा संभालेंगे। वहीं पाकिस्तान की कप्तानी बाबर आजम करेंगे। गेंदबाजी और बल्लेबाजी में दोनों टीमें इस बार भी एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती दिखाई दे रही हैं। ऐसे में मुकालबा दिलचस्प होने की पूरी उम्मीद है।

---विज्ञापन---

ये भी देखें: Asia Cup 2023 से पहले 4 बड़े झटके, 30 सितंबर से शुरू होगा है टूर्नामेंट

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Aug 26, 2023 05:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें