Team India Asia Cup 2023 Super 4 Qualification Scenario: भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के तहत शनिवार को श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला गया मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 267 रनों का टार्गेट दिया, लेकिन पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू नहीं हो पाई।
मैच में बार-बार बारिश की वजह से ये मैच आधिकारिक रूप से रद्द हो गया। इस मैच के रद्द होने के बाद पाकिस्तान सुपर-4 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। जबकि भारत-पाकिस्तान की टीमों को एक-एक पॉइंट बांट दिया गया है। पाकिस्तान ने इससे पहले नेपाल के खिलाफ 238 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी।
The rain has a final say as the match is Called Off!
Scorecard ▶️ https://t.co/hPVV0wT83S
---विज्ञापन---#AsiaCup2023 | #TeamIndia | #INDvPAK pic.twitter.com/XgEEkjvrC5
— BCCI (@BCCI) September 2, 2023
नेपाल को देनी होगी मात
अब भारत के सामने नेपाल के खिलाफ 4 सितंबर को होने वाले मैच को जीतना बेहद जरूरी हो गया है। भारतीय टीम के खिलाड़ी पहली बार नेपाल का सामना करेंगे। ऐसे में अगर ये मैच भी बारिश की भेंट चढ़ा तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए जाएंगे और इस तरह भारतीय टीम पूरा मैच न खेलते हुए भी सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर सकती है।
A washout that had some epic action 🤩
Which was your favourite moment from the #AsiaCup2023 clash between India and Pakistan? pic.twitter.com/4EoM3xqvKX
— ICC (@ICC) September 2, 2023
नेपाल की हालत खराब
दरअसल, पॉइंट्स टेबल में नेपाल की हालत बेहद खराब है। नेपाल के एक मैच में हार के बाद -4.760 नेट रन रेट हो गई है। जबकि टीम इंडिया के पास एक मैच रद्द होने के बाद 1 अंक हो गया है। जबकि नेट रन रेट +0.000 है। वहीं टॉप पर पहुंची पाकिस्तान के पास 3 पॉइंट्स और +4.760 की नेट रन रेट है। ऐसे में भारत को यदि सुपर-4 तक का सफर तय करना है तो हर हाल में नेपाल को हराना होगा। यदि नेपाल इस मैच में जीत दर्ज करती है तो वह 2 पॉइंट्स के साथ क्वालिफाई कर जाएगी। भारतीय टीम नेपाल के खिलाफ पल्लेकेले स्टेडियम में ही मुकाबला खेलेगी।