Asia Cup 2023: पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाने वाले एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है। 17 सदस्यीय स्कवॉड में जहां स्पिनर्स के रुप में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को जगह दी हई है वहीं टीम के अनुभवी गेंदबाज युजवेंद्र चहल को एक बार फिर से बड़े टूर्नामेंट से ठीक पहले बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। चहल के कुलदीप से ज्यादा विकेट हैं फिर भी उनका चयन क्यों नहीं किया गया इसे लेकर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने रोचक वजह बताई है।
सुनील गावस्कर के मुताबिक कुलदीप यादव टीम में संतुलन लाते हैं और एक नए प्रकार की गेंदबाजी का विकल्प भी प्रदान करते हैं। पूर्व क्रिकेटर के मुताबिक कुलदीप यादव बल्लेबाजी भी कर सकते हैं और वे चहल से अच्छा बल्ला चलाते हैं उनके इस कौशल पर ठीक से ध्यान नहीं दिया गया है। उनके मुताबिक चयन समिति ने टीम के संतुलन के हिसाब से निर्णय लिया है।
कुलदीप टीम के संतुलन में मदद करते हैं- सुनील गावस्कर
पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने एक मीडिया संस्थान से इंटरव्यू में कहा कि “ठीक है, स्पष्ट रूप से, अगर संजू सैमसन ने अधिक रन बनाए होते, तो वह निश्चित रूप से टीम में होते, चहल भी होंगे। लेकिन कभी-कभी आप टीम के संतुलन को देख रहे होते हैं। शायद, आप कह सकते हैं कि कुलदीप एक उपयोगी खिलाड़ी हैं निचले क्रम में बल्लेबाज़ी करते हैं, शायद इसीलिए उन्हें चहल से आगे रखा जाता है। इसके अलावा, वह बाएं हाथ की विविधता भी लाते हैं।”
कुलदीप का शानदार रिकॉर्ड
सुनील गावस्कर द्वारा दिए गए बयान से ये स्पष्ट होता है कि कुलदीप के आने से टीम को गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी फायदा हो सकता है। कुलदीप यादव का प्रदर्शन हाल ही के दिनों में बेहतरीन रहा है। यादव ने 2022 के बाद से 19 एकदिवसीय मैचों में 34 विकेट लिए हैं। इसी अवधि में, चहल ने 16 मैचों में 21 विकेट ही लिए हैं।