Asia Cup 2023 Super-4 Points Table: श्रीलंका ने शनिवार को एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबले में बांग्लादेश पर बड़ी जीत दर्ज की। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 257 रन बनाए। इसका पीछा करते हुए बांग्लादेश के बल्लेबाज तौहीद हृदॉय ने 82 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके। आखिरकार श्रीलंका ने ये मैच 21 रनों के अंतर से जीत लिया।
पॉइंट्स टेबल हुई अपडेट
इस जीत के बाद एशिया कप सुपर-4 की पॉइंट्स टेबल अपडेट हो गई है। श्रीलंका की टीम नंबर-2 पर पहुंच गई है। लेटेस्ट पॉइंट्स टेबल के अनुसार 2 पॉइंट्स और 1.051 की नेट रन रेट के साथ पाकिस्तान की टीम टॉप पर है। जबकि श्रीलंका की टीम 2 पॉइंट्स और 0.420 की नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर है। बांग्लादेश की टीम तीसरे स्थान पर है। उसके पास 2 मैच में 0 पॉइंट और -0.749 की नेट रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर आ गई है। टीम इंडिया ने अभी सुपर-4 का एक भी मुकाबला नहीं खेला है। ऐसे में उसके पास एक भी पॉइंट नहीं है।
Sri Lanka emerges victorious, wrap it up by 21 runs! Takes two points.✌️#AsiaCup2023 #SLvBAN #LankanLions pic.twitter.com/oyMLPRvCiX
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 9, 2023
---विज्ञापन---
भारत-पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व डे
भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को कोलंबो में होगा। इस मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है। यदि ये मैच 10 सितंबर को नहीं हो पाता है तो इसे 11 सितंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया पाकिस्तान से भिड़ने के बाद 12 सितंबर को श्रीलंका और 15 सितंबर को बांग्लादेश से भिड़ेगी। जबकि पाकिस्तान भारत के खिलाफ मुकाबले के बाद 14 सितंबर को श्रीलंका से भिड़ेगी। फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा। देखना दिलचस्प होगा कि सुपर-4 में टॉप पर रहने वाली कौनसी 2 टीमें फाइनल खेलती हैं।
Sri Lanka hold their nerves to seal a win against Bangladesh 👏#AsiaCup2023 | 📝 Scorecard: https://t.co/P4ICmwSkvF pic.twitter.com/Vc55xF2pNh
— ICC (@ICC) September 9, 2023
Asia Cup 2023 Super-4 की पॉइंट्स टेबल
पाकिस्तान- एक मैच, एक जीत, 2 पॉइंट, 1.051 नेट रन रेट
श्रीलंका- एक मैच, एक जीत, 2 पॉइंट, 0.420 नेट रन रेट
बांग्लादेश- दो मैच, दो हार, 0 पॉइंट, -0.749 नेट रन रेट
भारत- 0 मैच, 0 हार, 0 पॉइंट, 0.000 नेट रन रेट