Asia Cup 2023: बीसीसीआई ने 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2023 को लेकर टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। टीम में केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है, जबकि तिलक वर्मा को भी मौका दिया गया है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने नंबर 4 बैटिंग पोजिशन को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने साफ कह दिया कि सिर्फ एक स्थान पर ध्यान देकर विश्व कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट नहीं जाते जा सकते।
हमारे पास अपार प्रतिभा है
सौरव गांगुली मानते हैं कि भारतीय टीम के पास चौथे नंबर के लिए बहुत सारे विकल्प हैं। टीम मैनेजमेंट को एक खिलाड़ी को तय कर उसे चौथे नंबर पर लगातार मौके देना चाहिए। गांगुली ने अपने बयान में ये भी कहा कि भारत में अपार प्रतिभा है। मैं इस तरह की शिकायतें सुनता रहता हूं कि हमारे पास यह नहीं है, वह नहीं है, लेकिन हमारे पास बहुत कुछ है और समस्या यह है कि हम निर्णय नहीं ले पा रहे हैं।
India's squad for the 2023 #AsiaCup pic.twitter.com/ZNgv73sbZc
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 21, 2023
---विज्ञापन---
गांगुली ने बताया चौथे नंबर पर कौन खेल सकता है?
वनडे फॉर्मेट में चौथे नंबर पर को लेकर हो रही चर्चा पर गांगुली ने कहा ‘नंबर 4 केवल एक नंबर है। यहां कोई भी बल्लेबाजी कर सकता है। मुझे लगता है कि कोई पैदाइशी ओपनर या नंबर 3 या नंबर 4 नहीं होता। मैं मिडिल ऑर्डर का बैटर था, लेकिन सचिन तेंदुलकर ने मुझे ओपन करने को कहा था। खुद सचिन ने नंबर 6 से शुरुआत की थी। कोई भी नंबर 4 पर खेल सकता है। सौरव गांगुली मानते हैं कि चौथे नंबर पर टीम इंडिया के लिए विराट कोहली, श्रेयस अय्यर के एल राहुल अच्छे विकल्प हैं।
क्या है टीम इंडिया की समस्या है?
दरअसल, एशिया कप और आगामी वनडे विश्व कप की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया के सामने चौथे नंबर की बैटिंग पोजिशन को लेकर बड़ी समस्या है। इस नंबर युवराज सिंह के बाद श्रेयस अय्यर ने बढ़िया प्रदर्शन किया है। वह चोट के चलते मैदान से दूर थे। इसलिए सवाल उठ रहा था कि अगर वह टीम में वापसी नहीं करते हैं तो इस नंबर पर कौन खेलेगा? हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि एशिया कप में कप्तान रोहित शर्मा इस नंबर पर किसे मौका देते हैं, क्योंकि केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और तिलक वर्मा इस नंबर के लिए दावेदार हैं।
#WATCH | Mumbai: Former Indian cricket team captain Sourav Ganguly says, "…I don't think India will focus on one team. They will just look to play every game properly and get to the finals and hope for the best. India will always have a chance (of winning the World Cup)." pic.twitter.com/VbAb5Tq1Zz
— ANI (@ANI) August 21, 2023
विश्व कप जीतने का बढ़िया मौका
सौरव गांगुली ने विश्व कप 2023 में टीम की प्लानिंग और चुनौती के सवाल पर कहा ‘मुझे नहीं लगता कि भारत एक टीम पर ध्यान केंद्रित करेगा। वे बस हर खेल को ठीक से खेलने और फाइनल में पहुंचने पर ध्यान देंगे और सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद करेंगे। टीम इंडिया के पास विश्व कप जीतने का बढ़िया मौका है।