---विज्ञापन---

Asia Cup 2023 SL vs BAN Live Updates : बांग्लादेश ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

Asia Cup 2023 SL vs BAN Live Updates: एशिया कप में गुरुवार को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जा रहा है। मैच का आयोजन श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में हो रहा है। मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।  श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हमेशा से ही कांटे […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 31, 2023 14:45
Share :
Asia Cup 2023 SL vs BAN Live Updates

Asia Cup 2023 SL vs BAN Live Updates: एशिया कप में गुरुवार को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जा रहा है। मैच का आयोजन श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में हो रहा है। मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।  श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हमेशा से ही कांटे की टक्कर देखने को मिली है। ऐसे में दोनों ही टीमें इसे जीतकर विजयी आगाज करना चाहेगी।

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद नईम, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान

बांग्लादेश इस मुकाबले में पासा पलटना चाहेगा क्योंकि वह अफगानिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में हार के बाद इस टूर्नामेंट में उतर रहा है। उन्हें समूह की सबसे कमजोर टीम माना जाता है और उनका मुख्य उद्देश्य आलोचकों का मुंह बंद करना होगा।दूसरी ओर, श्रीलंका का लक्ष्य अपने एशिया कप खिताब की रक्षा करना होगा। वे 2022 में एशिया कप जीतने में कामयाब रहे। हालांकि प्रारूप अलग है, श्रीलंका अभी भी ट्रॉफी का प्रबल दावेदार है।

Pallekele Pitch Report: कैसी है पल्लेकेले स्टेडियम की पिच?

पल्लेकेले की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होगी। लक्ष्य का पीछा करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है क्योंकि पहली पारी की तुलना में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना कठिन होगा। टॉस जीतकर कप्तान इस विकेट पर पहले बल्लेबाजी करने की सोचेंगे।

SL vs BAN Live Streaming: टीवी और मोबाइल पर ऐसे देखें लाइव

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मैच को टीवी पर स्टार्स स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। मोबाइल पर इसका डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मुफ्त में आनंद उठाया जा सकता है।

 

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Aug 31, 2023 02:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें