Asia Cup 2023: श्रीलंका और पाकिस्तान में खेले जाने वाले एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है। बीसीसीआई द्वारा सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया गया था जिसके बाद 17 सदस्यीय स्कवॉड घोषित किया गया। मीटिंग खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कांफेंस की और टीम की कई परेशानियों पर अपने जवाब रखे। जिसमें से नंबर 4 की समस्या का भी जिक्र था। इसका कप्तान ने सटीक जवाब दिया।
भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी परेशानी नंबर 4 पोजिशन को लेकर बनी हुई है। इसमें टीम ने कई प्रयास किए हैं लेकिन अब तक कोई सफल नहीं हुआ है। एशिया कप के लिए घोषित टीम में कई खिलाड़ी मौजूद हैं जो कि इस पोजिशन पर खेल सकते हैं। इसमें श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और रिजर्व में मौजूद संजू सैमसन भी दावेदार हैं। इसके अलावा अक्षर पटेल भी इस पोजिशन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।
कप्तान रोहित शर्मा ने कही ये बात
नंबर 4 पोजिशन को लेकर जब रोहित से पूछा गया तो उन्होंने किसी भी खिलाड़ी का नाम स्पष्ट रुप से साफ नहीं किया। कप्तान ने कहा कि “सिर्फ एक पोजिशन से मैच नहीं जीत सकते। नंबर चार का बैटर आपको अकेले मैच नहीं जिता सकता। हमको नंबर 4, 5, 6 और 7 के बल्लेबाजों को भी मैच फिनिश करने की भूमिका दी जाती है। अक्षर को भी नंबर चार पर इस्तेमाल किया, हमने काफी चीजें एक्सपेरिमेंट की, लेकिन कोई अच्छा नतीजा नहीं निकला। वर्ल्ड कप से पहले 9 मैच हमारे पास हैं और इन सबको मौका मिलेगा।” रोहित के बयान से ये साफ है कि टीम नंबर 4 पर अभी भी एक्सपरिमेंट करने को तैयार है।
एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (वीसी), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, प्रसीद कृष्णा।
(https://mrbonespumpkinpatch.com)
Edited By