Asia Cup: एशिया कप के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है। लेकिन 2 सितंबर से शुरू होने जा रहे इस टूर्नामेंट में इस बार टीम इंडिया की जर्सी में बड़ा बदलाव दिखेगा। दरअसल, टूर्नामेंट में एशिया कप की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखा रहेगा। जानिए इसके पीछे की वजह
पाकिस्तान में हो रहा एशिया कप का आयोजन
दरअसल, इस बार एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। ऐसे में टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों की जर्सी पर ‘एशिया कप 2023 पाकिस्तान’ प्रिंट किया जाएगा। इसलिए टीम इंडिया की जर्सी पर भी पाकिस्तान का नाम लिखा जाएगा। ऐसे में यह दोनों देशों के फैंस के लिए एक नया अनुभव होगा। इससे पहले 2022 में जब एशिया कप का आयोजन हुआ था, तब सभी जर्सी पर श्रीलंका का नाम लिखा गया था।
2021 के T-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों की जर्सी पर इंडिया लिखा हुआ था, क्योंकि भारत के पास मेजबानी का अधिकार था
— News24 (@news24tvchannel) August 10, 2023
---विज्ञापन---
भारत श्रीलंका में खेलेगा अपने मुकाबले
हालांकि एशिया कप में भारतीय टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी। वहीं पाकिस्तान भारत के खिलाफ होने वाला मुकाबला खेलने के लिए श्रीलंका आएगी। लेकिन बाकि टीमों के साथ वह अपने सभी मुकाबले घर में ही खेलेगी। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में मुकाबला खेला जाएगा। जबकि 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 राउंड में भी दोनों टीमें आमने सामने होंगी। यह मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा।
जल्द हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान
बता दें कि अब तक एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन बताया जा रहा है कि 16 से 17 अगस्त के बीच बीसीसीआई टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है। विश्वकप को ध्यान में रखते हुए एशिया कप की टीम का ऐलान किया जा सकता है। जिसमें कई बड़े खिलाड़ी वापसी कर सकते हैं।
ये भी देखें: Team India की जर्सी पर लिखा होगा पाकिस्तान, जानिए क्यों और कब होगा ऐसा