---विज्ञापन---

‘उसके पास विराट-बाबर जैसा टैलेंट’, कौन है PAK का ये बल्लेबाज, जिसे कामरान अकमल बता रहे भविष्य का स्टार बल्लेबाज

Asia Cup 2023: 31 अगस्त से एशिया कप 2023 का आगाज हो रहा है। इसके लिए पाकिस्तान टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान भी किया है, जिसमें शान मसूद की नए खिलाड़ी सऊद शकील को मौका दिया गया है। उन्हें पाकिस्तान का फ्यूचर स्टार कहा जा रहा है। अब इस खिलाड़ी की तारीफ में पाकिस्तान […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 11, 2023 16:54
Share :
Kamran Akmal
Kamran Akmal

Asia Cup 2023: 31 अगस्त से एशिया कप 2023 का आगाज हो रहा है। इसके लिए पाकिस्तान टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान भी किया है, जिसमें शान मसूद की नए खिलाड़ी सऊद शकील को मौका दिया गया है। उन्हें पाकिस्तान का फ्यूचर स्टार कहा जा रहा है। अब इस खिलाड़ी की तारीफ में पाकिस्तान टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने बड़ा बयान दिया है।

कामरान अकमल ने सऊद शकील को पाकिस्तान का फ्यूचर बताता है। वह इस खिलाड़ी को अलग तरह से देख रहे हैं। कामरान ने अपने बयान में कहा ‘मैं उनको उस लीग में देख रहा हूं, जिसमें विराट कोहली, बाबर आजम और बाकी पांच से छह खिलाड़ी जैसे बड़े नाम शामिल हैं। आने वाले तीन से चार सालों में सऊद शकील की इन खिलाड़ियों की लीग में गिनती होगी।’

---विज्ञापन---

कम उम्र में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं सऊद शकील

कामरान अकमल ने माना कि ‘सऊद शकील ने अब तक टीम के लिए मुश्किल परिस्थिति में बढ़िया बैटिंग की है। उन्होंने टीम के खिलाड़ियों पर दबाव नहीं आने दिया। जब तक वो क्रीज पर मौजूद हैं तब तक पाकिस्तान टीम को हराना बहुत ही मुश्किल है। ये नेशनल टीम के लिए अच्छी बात है कि कोई बल्लेबाज इतनी युवा उम्र में टेस्ट क्रिकेट में इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।’

कौन हैं सऊद शकील?

सऊद शकील कराची से आते हैं। वह बैटिंग आलराउंड हैं। जो बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के साथ लेफ्ट ऑर्म स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं। सऊद शकील की उम्र 27 साल हो गई है। ये खिलाड़ी पिछले साल 2022 से चर्चा में आया है। पिछले 1 साल में शकील ने जो प्रदर्शन किया, वो काबिले तारीफ है।

---विज्ञापन---

डेब्यू में किया था कमाल

सऊद शकील का क्रिकेट करियर अभी शुरू ही हुआ है। उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था। डेब्यू में उन्होंने 37 और 76 रनों की पारी खेल बता दिया था कि वह पाकिस्तान टीम के लिए अगले स्टार बन सकते हैं। इसके बाद शकील ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और बैक टू बैट शानदार बैटिंग करते हुए रनों का अंबार लगाया है।

श्रीलंका खे लिलाफ बरसाए थे रन

सऊद शकील ने हाल में श्रीलंका में दोहरा शतक ठोका था। श्रीलंका सीरीज पर इस खिलाड़ी ने तीन पारियों में 147.5 के जबरदस्त औसत से 295 रन बनाए थे और काफी सुर्खियां बटोरी थीं। शकील के इस शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकि्सतान ने श्रीलंका को उसी के घर में 2-0 से हराया था।

शऊद शकील के आंकड़े बेहद शानदार हैं

शऊद शकील ने पाकिस्तान के लिए अभी सिर्फ 7 टेस्ट खेले हैं। जिनमें उन्होंने कमाल की बैटिंग की। 7 टेस्ट में शकील ने 87.05 के औसत और 46.03 के स्ट्राइक रेट से 875 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 6 अर्धशतक निकले। वह एक दोहरा शतक भी लगा चुके हैं। वहीं 5 वनडे मैचों में शकील ने 22.33 के औसत और 66.34 के स्ट्राइक रेट से 67 रन बनाए हैं, जिसमें 1 अर्धशतक भी शामिल है।

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Aug 11, 2023 04:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें