Asia Cup 2023 IND vs PAK: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान एक दूसरे से 2 सितंबर 2023 को भिड़ने वाले हैं। श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में आयोजित किए जाने वाले मैच में सभी की निगाहें चेज मास्टर विराट कोहली (Virat Kohli) पर टिकी होंगी। कोहली को पाकिस्तान के खिलाफ रन बनाना काफी पसंद है। ऐसे में विपक्षी टीम के खिलाड़ियों में भी उनका खौफ रहता है। जो कि इस महामुकाबले के पहले देखा जा रहा है। पाकिस्तान के उप-कप्तान शादाब खान ने कोहली की मैच से पहले ही तारीफ की है।
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में मात्र 13 मैचों में 536 रन बनाए हैं। कोहली जब आखिरी बार पाकिस्तान से भिड़े थे तो उन्होंने 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत को जीत दिलाई थी। कोहली ने 18वें ओवर में हारिस राऊफ को दो छक्के जड़कर पासा पलट दिया था। इसे शादाब खान ने याद किया है और कहा है कि चेज मास्टर कोहली एक स्पेशल खिलाड़ी हैं।
कोहली जैसा कोई नहीं – शादाब खान
शादाब खान ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि “वह निश्चित रूप से एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी है। आपको उसका सामना करने के लिए बहुत योजना बनानी होगी। वैसे भी, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में, बहुत सारे दिमागी खेल होते हैं, क्योंकि आपके पास निश्चित रूप से उस स्तर तक पहुंचने का कौशल है। लेकिन आप विपक्षी खिलाड़ी के दिमाग को कैसे पढ़ते हैं इसी पर अपनी सक्सेस निर्भर करती है।
उन्होंने आगे कहा कि “विराट कोहली जिस तरह के बल्लेबाज हैं, जिस तरह से उन्होंने हमारे खिलाफ प्रदर्शन किया है, यहां तक कि विश्व कप के आखिरी मैच में भी, मुझे नहीं लगता कि अगर दुनिया का कोई भी बल्लेबाज उस स्थिति में होता तो ऐसा कर पाता।” हमारी गेंदबाजी लाइन-अप शानदार है लेकिन कोहली किसी भी समय ऐसा कारनामा कर सकते हैं।’