Asia Cup 2023 Team India playing 11: 30 अगस्त 2023 से शुरू होने वाले एशिया कप में भारतीय टीम 3 सितंबर को पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ मैच खेलकर टूर्नामेंट का आगाज करेगी। इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया ने 17 खिलाड़ियों का तो ऐलान कर दिया है लेकिन किन 11 खिलाड़ियों को जगह दी जाएगी इसे लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। इसी कंफ्यूजन के बीच पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने अपनी पसंदीदा टीम का ऐलान कर दिया है।
सौरव गांगुली ने अपनी टीम में अनुभवी खिलाड़ियों का चयन किया है क्योंकि उन्हें लगता है कि ये बड़ा टूर्नामेंट हैं और इसमें प्रेशर हेंडल करना खिलाड़ियों को आना चाहिए। उन्होंने टीम में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को शामिल किया है जो कि लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं।
ये खिलाड़ी संभालेंगे बल्लेबाजी की कमान
सौरव गांगुली द्वारा स्टार स्पोर्ट्स पर चुनी गई टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में ओपनिंग रोहित शर्मा और शुभमन गिल करने वाले हैं। वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं। मिडल ऑर्डर की जिम्मेदारी उन्होंने लंबे समय बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को दी है। गांगुली ने टीम में रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल दोनों को शामिल किया है। ऑलराउंडर के रुप में हार्दिक पांड्या भी शामिल हैं। ऐसे में पूर्व कप्तान की टीम में दो स्पिन और एक तेज गेंदबाजी वाला ऑलराउंडर है।
दो तेज गेंदबाजों के साथ गए गांगुली
श्रीलंका की स्पिन फ्रेंडली पिच को देखते हुए सौरव गांगुली ने टीम में तीन स्पिनर्स को जगह दी है। जिसमें जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव शामिल हैं। वहीं तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी शामिल हैं। इसके अलावा हार्दिक पांड्या भी कुछ ओवर डाल सकते हैं।
एशिया कप के लिए सौरव गांगुली की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।