---विज्ञापन---

Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए बांग्लादेश की टीम घोषित, इस दिग्गज खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

Asia Cup 2023: श्रीलंका और पाकिस्तान में 30 अगस्त 2023 से खेले जाने वाले एशिया कप 2023 के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा घोषित की गई 17 सदस्यीय टीम में अनुभवी बल्लेबाज महमुदुल्लाह को बाहर कर दिया गया है। वहीं टीम की कमान शाकिब अल हसन […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 12, 2023 12:34
Share :
Asia Cup 2023 Bangladesh

Asia Cup 2023: श्रीलंका और पाकिस्तान में 30 अगस्त 2023 से खेले जाने वाले एशिया कप 2023 के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा घोषित की गई 17 सदस्यीय टीम में अनुभवी बल्लेबाज महमुदुल्लाह को बाहर कर दिया गया है। वहीं टीम की कमान शाकिब अल हसन के हाथों में दी गई है। पीठ की चोट से उबर रहे अनुभवी सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल की अनुपस्थिति में, बांग्लादेश ने शीर्ष क्रम में उनके बैकअप के रूप में अनकैप्ड तंजीद हसन को शामिल किया है।

मजबूत दिख रही बांग्लादेश की टीम

टीम में सलामी बल्लेबाज नईम और शमीम को पहले द्विपक्षीय श्रृंखला में अफगानिस्तान के खिलाफ उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है। बांग्लादेश की टीम में तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम और एबादोत हुसैन जैसे तेज गेंदबाज शामिल हैं। मुश्फिकुर रहमान और लिटन दास को बल्लेबाजी में शामिल करने से स्थिरता मिलती है, जबकि तौहीद हृदोय और शान्तो जैसे आक्रामक बल्लेबाज टीम में हैं।

---विज्ञापन---

महमुदुल्लाह को नहीं मिली जगह

निचले क्रम के अनुभवी ऑलराउंडर महमुदुल्लाह को उनके अनुभव को देखते हुए छह टीमों के टूर्नामेंट के लिए चुने जाने की उम्मीद थी, लेकिन उनकी अनुपस्थिति ने अब कुछ सवाल खड़े कर दिए हैं। दाएं हाथ के क्रिकेटर ने आखिरी बार इस साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच खेला था और तब से वह दूर हैं, चयनकर्ताओं ने इसका कारण ‘आराम’ बताया है।

न तो वह आयरलैंड वनडे में खेले और न ही जुलाई में अफगानिस्तान सीरीज के लिए चुने गए। जैसा कि बीसीबी ने पहले कहा था, एशिया कप टीम और विश्व कप की टीम में अधिकतम एक या दो बदलावों होने की अधिक संभावना है, ऐसा लगता नहीं है कि महमुदुल्लाह भारत में मेगा इवेंट के लिए दावेदारी में वापस नहीं आएंगे। महमुदुल्लाह ने वनडे में 4590 रन बनाए हैं। वे बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं।

---विज्ञापन---

एशिया कप 2023 के लिए बांग्लादेश की पूरी टीम –

शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शेख महेदी, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, शोरफुल इस्लाम , एबादोत हुसैन, मोहम्मद नईम।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Aug 12, 2023 11:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें