Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए अफगानिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। श्रीलंका और पाकिस्तान में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए स्क्वाड में कुल 17 खिलाड़ियों को जगह मिली है। तीन स्टार खिलाड़ी की टीम में वापसी हुई है, जबकि आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए कमाल करने वाले युवा गेंदबाज नूर अहमद को भी एशिया कप के लिए चुना गया है। अफगानिस्तान की टीम हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तान में मैदान में होगी।
इन 3 खिलाड़ियों की हुई वापसी
एशिया कप के लिए टीम में नजीबुल्लाह जादरान, करीम जानत और रहमत शाह वापस लौट आए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ हाल में हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज में यह तीनों ही खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं थे। नजीबुल्लाह घुटने की चोट से जूझ रहे थे, जबकि रहमत शाह 2 मैचों के लिए फिट नहीं थे।
Karim Janat makes Afghanistan's #AsiaCup2023 squad 🇦🇫
His only ODI was in 2017! pic.twitter.com/neGulbgUSM
---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 27, 2023
अजमतुल्लाह ओमरजई बाहर
एशिया कप 2023 में अजमतुल्लाह ओमरजई को जगह नहीं मिली है। हाल ही में समाप्त हुई पाकिस्तान वनडे सीरीज के दौरान वह चोटिल हो गए थे, इसलिए एशिया कप के स्क्वाड में जगह नहीं बना सके।
एशिया कप 2023 के लिए अफगानिस्तान की टीम
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), रहमत शाह, रियाज हसन, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, राशिद खान, गुलबदीन नैब, करीम जनत, अब्दुल रहमान, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान , नूर अहमद, मोहम्मद सलीम सफी, फजलहक फारूकी।