---विज्ञापन---

‘वह हर कंडीशंस में रन बनाने में माहिर’, स्टीव स्मिथ का दीवाना हुआ ये दिग्गज, सर डॉन ब्रैडमैन से की तुलना

Ashes Series 2023: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की एशेज सीरीज का तीसरा मुकाबला हेडिंग्ले में होना है। यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ का 100वां टेस्ट होगा। जिसे लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नारिस हुसैन ने स्टीव स्मिथ की जमकर तारीफ की है। उन्होंने […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jul 6, 2023 12:57
Share :
Steve Smith
Steve Smith

Ashes Series 2023: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की एशेज सीरीज का तीसरा मुकाबला हेडिंग्ले में होना है। यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ का 100वां टेस्ट होगा। जिसे लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नारिस हुसैन ने स्टीव स्मिथ की जमकर तारीफ की है। उन्होंने इस बल्लेबाज की तुलना महान बल्लेबाज डॉन ब्रेडमैन के साथ की है।

नासिर हुसैन ने स्टीव स्मिथ की तारीफ में कही बड़ी बात

नासिर हुसैन के मुताबिक स्टीव स्मिथ ने काफी अच्छी तरह से पूरी दुनिया में कंडीशंस को एडाप्ट किया है। डेली मेल के लिए लिखे अपने कॉलम में नासिर हुसैन ने कहा कि स्मिथ अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स में इस वक्त वो कहां पर खड़े हैं, अगर आप इसका आंकलन करेंगे तो पाएंगे कि डॉन ब्रेडमैन के बाद वो सेकेंड बेस्ट प्लेयर हैं। केवल शेन वॉर्न ही उनसे ऊपर होंगे क्योंकि उनका रिकॉर्ड भी काफी जबरदस्त रहा था।’

---विज्ञापन---

स्टीव स्मिथ हर एक कंडीशंस में रन बनाने में माहिर

नारिस हुसैन ने आगे लिखा कि जब भी मैं किसी खिलाड़ी का आंकलन करता हूं तो फिर ये देखता हूं कि वो पूरी दुनिया में हर एक कंडीशंस में रन बना सकता है या नहीं। इंग्लैंड में इस समर उनका परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त रहा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उन्होंने शानदार शतक लगाया। इसके बाद पिछले हफ्ते लॉर्ड्स में बैटिंग करते हुए उन्होंने शतक लगाया। इससे पता चलता है कि वो सिर्फ फ्लैट ट्रैक पर ही रन नहीं बना सकते हैं बल्कि हर एक कंडीशंस में रन बनाने में माहिर हैं।’

स्टीव स्मिथ का टेस्ट करियर

आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ 6 जुलाई को हेडिंग्ले में होने वाला टेस्ट स्टीव स्मिथ के करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा। उन्होंने 2010 में अपना डेब्यू किया था और इस वक्त दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक बन चुके हैं। वह टेस्ट के 99 मैचों में 9113 रन बना चुके हैं। उनके बल्ले से 4 दोहरा शतक, 32 शतक और 37 फिफ्टी निकली।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Jul 06, 2023 12:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें