Ashes series 2023: एशेज सीरीज में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच शानदार नजारे देखने को मिल रहे हैं। ताजा वीडियो इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का है, जिसने क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है। विस्फोटक बैटिंग के लिए पहचान रखने वाले इस खिलाड़ी ने अपने एक फैन को बैटिंग ग्लव्ज गिफ्ट किए हैं। बेयरस्टो खुद चलकर फैन के पास पहुंचे और उसका दिन बना दिया।
जॉनी बेयरस्टो ने जीता सबका दिल
जॉनी बेयरस्टो का गिफ्ट देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि उनका नन्हा फैन बैसाखी के सहारे मैदान के गेट के पास खड़ा हुआ, तभी वहां से जॉनी बेयरस्टो गुजरते हैं, जैसे ही उनकी नजर बच्चे पर जाती है तो वह उसे पास जाते हैं, क्योंकि फैन बैसाखी के सहारे पर पहुंचा था। इंग्लिश खिलाड़ी जॉनी से मिला तोहफा पाकर फैन का चेहरा खिल गया। वह खाफी खुश हुआ।
Jonny Bairstow being a legend, shock. pic.twitter.com/y7T5wcYeHZ
— England's Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) June 30, 2023
---विज्ञापन---
प्रदर्शनकारी को मैदान से उठाकर बाहर छोड़ आए थे जॉनी
इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन जब एक प्रदर्शनकारी मैदान में खिलाड़ियों के बीच घुस गया था तब जॉनी ने अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए उस प्रदर्शनकारी को उठाकर खुद मैदान के बाहर छोड़कर आए थे। इसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था।
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो लॉर्ड्स टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग की और पहली पारी में 416 रन बनाए। इंग्लिश टीम के लिए सलामी जोड़ी जैक क्रॉली और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े। फिर बेन डकेट ने दूसरे विकेट के लिए ऑली पॉप के साथ मिलकर 97 रनों की साझेदारी की। इस तरह दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 278 रन बना लिए हैं।