Ashes Series 2023, 4th Test: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने चौथे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। तीसरे टेस्ट से बाहर रहने वाले जेम्स एंडरसन की वापसी हुई है। उन्हें ओली रॉबिन्सन की जगह शामिल किया गया है। इंग्लैंड सिर्फ इसी एक बदलाव के साथ मैनचेस्टर टेस्ट में उतरेगा। लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे जॉनी बेयरस्टो पर टीम मैनेजमेंट ने भरोसा जताया है।
ऑली रॉबिन्सन चोट के चलते बाहर
जेम्स एंडरसन की बात करें तो एशेज सीरीज में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। शुरुआती दो टेस्ट में उन्हें सिर्फ 3 विकेट ही मिले थे। लिहाजा उन्हें तीसरे टेस्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था, लेकिन अब ऑली रॉबिन्सन के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम ने एक और मौका दिया है।
चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम की प्लेइंग 11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, मोइन अली, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन
JUST IN: James Anderson will return to England's XI for the Old Trafford Test in place of Ollie Robinson #Ashes #ENGvAUS pic.twitter.com/jf5k7aFkTo
---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 17, 2023
एशेज सीरीज 2023 का लेखा-जोखा
एशेज सीरीज में अब तक 3 टेस्ट खेले जा चुके हैं। शुरुआत दो मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीते, जबकि तीसरा मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किया। इस तरह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 पर है। अब चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाना है।